प्रयागराज, UPDATE/जयहिन्द न्यूज़।
संगम से मतदान करने की अपील का संदेश देने निकले समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह संगम पर देशभर से श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं इसलिए समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने अर्ध कुंभ मेला क्षेत्र संगम तट पर चुनाव में मतदान करने की अपील करते रहे।
सरदार पतविंदर सिंह ने 13 वर्ष की आयु से सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष छेड़ रखा है चुनाव यूपी में हो. पंजाब में हो या दिल्ली में हो मौका मिलते ही वे मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने की अपनी मुहिम में जुड़ जाते हैं इसके लिए अनूठे तरीके अख्तियार करते हैं कभी गधे पर चढ़कर. कभी बॉडी पेंटिंग की मदद से .तो कभी लोगों के जूते पॉलिश कर उनसे बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील करते हैं 1996 से शुरू हुए पतविंदर का अनूठा प्रयास अब भी जारी है उन्हें कभी संगम क्षेत्र में तो कभी नामांकन केंद्र पर और कभी प्रयागराज के सिविल लाइन इलाके में लोगों से अपील करते हुए देखा जा सकता है नैनी इलाके के रहने वाले सरदार पतविंदर सिंह बताते हैं कि राजनीति से अपराधीकरण दूर तभी होगा जब अच्छे लोग इसमें आएंगे और अच्छे लोग तभी आएंगे जब युवा अपने मताधिकार का प्रयोग जिम्मेदारी से करेगा. इसलिए युवाओं को मतदान में अपने अधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए अपने उद्देश्य के तहत पिछले 25 वर्षों से लगातार हर चुनाव में सक्रिय नजर आने वाले पतविंदर सिंह. 1999 में लखनऊ. 2001चंडीगढ़ और फिर दिल्ली में भी. पतविंदर ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया लोकसभा के चुनाव के दौरान 1998 में उन्होंने उन्होंने लोगों के जूते पॉलिश किए .खून से पत्र लिखकर मार्मिक अपील की. वहीं2001 में चंडीगढ़ में साइकिल से घूम घूम कर जागरूक किया .2012 में गधे पर बैठकर लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की इस अभियान के तहत कई युवाओं. वयोवृद्ध सामाजिक. अल्पसंख्यक समाज को जोड़ा . समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने 2019 प्रयागराज में लगे अर्ध कुंभ मेला क्षेत्र में करोड़ों श्रद्धालुओं को दिन. प्रतिदिन अलग-अलग अपने अनूठे जागरूकता मुहिम के द्वारा मतदान की अपील करते रहेl कार्यक्रम में हरमन सिंह. दलजीत कौर हरकीरत सिंह. दिलीप. अजीत. प्रदीप .विकास. रूबी. किरण .गीता .अर्चना .श्रद्धा. अनीता. रश्मि .राजलक्ष्मी. हरप्रीत कौर आदि क्रांतिकारी साथी हैं

You must be logged in to post a comment.