त्यौहार, चुनावों को मद्देनज़र हुई शांति समिति की बैठक

गौहरगंज/औबेदुल्लागंज,UPDATE/ जयहिन्द न्यूज़ ब्यूरो। गौहरगंज चौकी से थाना होने के बाद पहली शांति समिति की बैठक रखी गई। होली, रंग पंचमी एवं लोस. चुनावों को मद्देनज़र रखते हुए शांति समिति की बैठक आला अफसरों द्वारा सम्पन्न कराई गई।

समय पर बैठक में काफी कम लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। हालांकि शाम पांच बजे की जगह अत्याधिक लोग शाम छ: बजे आये, तब तक एसडीओपी, एडीएम, तहसीलदार एवं डीएसपी कलेक्टर की मीटिंग में रायसेन रवाना हो चुके थे।

बैठक में पेड़ न्यूज़ को लेकर केबल ऑपरेटर मुकेश वर्मा एवं मीडिया के लोगों को एसडीएम विजय तिवारी ने समझाईश दी। होली दहन के उपरांत, रात्रि में पुलिस बल की व्यवस्था एवं सड़क व्यवस्था आदि समस्याओं के बिंदुओं को रेखांकित किया गया। समय पर होली जलाने को लेकर तहसीलदार राशि मौर्य लोगों को निर्देशित किया।

सुरक्षा समिति के लोगों ने कार्ड न बनने को लेकर अपनी शिकायत एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान से की, जिसपर जल्द कार्ड देने के निर्देश एसडीओपी ने दिये।
एसडीएम विजय तिवारी, एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान, तहसीलदार राशि मौर्य, गौहरगंज थाना प्रभारी डीएसपी, स्वेता गुप्ता, एसआई गौहरगंज, ब्रजेश शर्मा द्वारा शांति समिति की बैठक ली गई।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief