रोजगार देने के नाम पर शिक्षित युवाओं का मजाक उड़ा रहे कमलनाथ : दुर्गेश केसवानी

भोपाल UPDATE/जयहिन्द न्यूज़। मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कोई कारगर योजना नहीं है। इसलिए अब वे युवाओं को ऐसे रोजगारों से जोड़ने की बात कर रहे हैं, जो प्रदेश के उच्चशिक्षित युवाओं का मजाक उड़ाने जैसे हैं। यह बात भाजपा प्रदेश वार्ताकार श्री दुर्गेश केसवानी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रस्तावित कौशल विकास की योजनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
श्री केसवानी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपना कोई भी वादा पूरा करने की स्थिति में नहीं है। कमलनाथ सरकार ने अब तक न तो युवाओं को अपने वादे के अनुरूप बेरोजगारी भत्ता दिया है और न ही यह सरकार रोजगार के अतिरिक्त अवसर पैदा कर पाई है। ऊपर से अब यह सरकार कौशल विकास के नाम पर कभी शिक्षित युवाओं को मवेशी चराने के, तो कभी बैंड बजाने के प्रशिक्षण की बात कह रही है। श्री केसवानी ने कहा कि संभवत: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रोजगार देने के नाम इन बेतुके उपायों की बात आलू से सोना बनाने वाले अपने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रेरणा हासिल करके की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ इस तरह की बातें करके युवाओं को रोजगार से जोड़ने में अपनी सरकार की नाकामी को छुपा नहीं सकते। श्री दुर्गेश केसवानी ने कहा कि भाजपा सरकार के समय नशाबंदी के लिए दबाव डालने वाली कांग्रेस के मुख्यमंत्री अब अपनी सरकार बनते ही नशे के प्रसार की बातें करने लगे हैं। इसीलिए उन्होंने देशी मदिरा की दुकानों पर विदेशी मदिरा उपलब्ध कराने की बात कही है।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief