भोपाल, UPDATE/ जयहिन्द न्यूज़। विपक्ष में रहते हुए हर छोटी-मोटी आपराधिक घटना बिदकने और बिफरने वाली कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश की जनता से उसे सुरक्षा देने का वचन दिया था। मुख्यमंत्री कमलनाथ जनता को दिया यह वचन पूरा करें और मासूम बच्चों के साथ हो रहे अपराधों को हर कीमत पर रोकें। यह बात भाजपा प्रदेश वार्ताकार श्री दुर्गेश केसवानी ने प्रदेश में बच्चों के साथ लगातार हो रहे अपराधों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
श्री केसवानी ने कहा कि पहले चित्रकूट, फिर सतना और अब सागर में एक दलित बच्ची की नृशंस हत्या कर दी गई, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार को इससे कोई फर्क पड़ता दिखाई नहीं देता। मुख्यमंत्री कमलनाथ भूल रहे हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस के मुखिया के रूप में उन्होंने ही सुरक्षा देने का वादा किया था। लेकिन अब शायद मुख्यमंत्री कमलनाथ, उनकी कांग्रेस पार्टी और उनकी सरकार को यह वचन याद नहीं है। इसीलिए अपराधों से त्रस्त प्रदेश की जनता की कातर पुकार,मासूम बच्चों की चीखें और अपने नौनिहालों की मौत पर बिलखते माता-पिताओं का कलेजा फाड़ देने वाला विलाप मुख्यमंत्री कमलनाथ को सुनाई नहीं देते। श्री दुर्गेश केसवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की यह सरकार इस कदर असंवेदनशील हो गई है कि उसे सिर्फ अपने नेताओं और मंत्रियों की पसंद के मुताबिक सरकारी अफसरों की जमावट,आपने पुत्र को चुनाव लड़वाने और पार्टी के हर गुट को खुश रखने की कवायद पुलिस-प्रशासन को कसने और चाक-चौबंद बनाने से ज्यादा जरूरी नजर आने लगी हैं।

You must be logged in to post a comment.