निजी स्कूलों में गुजरात की तर्ज पर फीस निर्धारित करने की मांग

भोपाल कलेक्टर से प्रतिनिधिमण्डल ने की मुलाकात

भोपाल UPDATE. सदभावना अधिकार मंच के संयोजक दुर्गेश केसवानी एवं सरंक्षक महेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने बुधवार को भोपाल कलेक्टर को भेट कर भोपाल के निजी स्कूलों में गुजरात राज्य की तर्ज पर फीस निधा्र्ररित करने की मांग की है।
श्री दुर्गेश केसवानी ने कलेक्टर को बताया कि भोपाल शहर के निजी स्कूल अविभावकों को बाध्य करते है कि स्कुल की कितावे स्कूल द्वारा निर्धारित पुस्तक विक्रेता से ही खरीदे, स्टेशनरी, स्कूल बैग, शूज,यूनिफार्म खरिदने के लिए बाध्य करते है। जिससे मध्यम एवं निम्न वर्ग के छात्रों एवं अभिभावकों का आर्थिक, मानसिक एवं सामाजिक शोषण हो रहा है। इस अवपर पर श्री महेश शर्मा ने कलेक्टर महोदय को बताया कि कुछ स्कूल प्रत्येक वर्ष स्कूल फिस, वस फिस मैनटेन्स फीस इत्यादी 20 से 25 प्रतिशत इजाफा करते है जिस पर तुरन्त रोक लगाई जाना चाहिए।
कलेक्टर से मांग करते हुए प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि निजी स्कूलों में फीस निर्धारण के मापदण्ड तय किये जायें जो सभी निजी स्कूलों के एक समान होे, इसके साथ ही वर्तमान में जो पुस्तक माफिया भी कुछ स्कूल संचालकों की मिलीभगत से सक्रिय है जिसके कारण अभिभावकों को आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ रहा है। पूरे प्रदेश में निरन्तर विरोध प्रदर्शन, आन्दोलन के बाद भी प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस पर कार्यवाही करने की मांग की है।
प्रतिनिधि मण्डल में श्री करतार सिंह तोमर, श्री बसन्त धनोते, श्री अंजनी कुमार त्रिपाठी, श्री सुरेश कुमार, श्री आशिष उपाध्याय उपस्थित थे।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief