



भोपाल, UPDATE. कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने आज 29 मार्च से अपना प्रचार अभियान शुरू किया। सुबह 9:00 बजे से प्रचार पर निकले दिग्विजय सिंह ने सबसे पहले सीहोर रोड स्थित फंदा के हरिहर मठ में पूजन किया और संतों का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर फंदा के ग्रामीणों तथा हर हर मठ आश्रम से जुड़े श्रद्धालुओं ने उनका भव्य स्वागत किया। श्री सिंह इसके बाद सीहोर में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। updatempcg.com
You must be logged in to post a comment.