सलमान के खिलाफ FIR दर्ज की मांग

भगवान का अपमान नहीं सहा जाएगा : दुर्गेश केसवानी

•धार्मिक भावनाएं आहत करना बंद करे सलमान : महेश शर्मा

भोपाल, UPDATE/जयहिन्द न्यूज़। सदभावना अधिकार मंच ने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक साउथ से मिलकर सलमान खान सहित फिल्म के निर्माता, निर्देशक, फिल्म शुटिंग की स्वीकृति देने वाले जिम्मेदार अधिकारियोें के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

मंच के संयोजक श्री दुर्गेश केसवानी एवं संरक्षक श्री महेश शर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री धैर्यवर्धन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर खरगोन जिले के महेश्वर में फिल्म शूटिंग के दौरान अभिनेता सलमान खान एवं सम्पूर्ण फिल्म यूनिट द्वारा भगवान शिव के अपमान कोे लेकर कहा कि प्रदेश व देश के समस्त हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुयी है एवं लोगों मे भारी आक्रोश व्याप्त है। जिस प्रकार शूटिंग के दौरान शिवलिंग के उपर स्टेज बनाकर उस पर खडे़ होकर भगवान शिव का अपमान किया गया है, उससे समस्त हिन्दू समाज में भारी नाराजगी है। हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय दंड विधान की धारा 295 के तहत अभिनेता सलमान खान सहित फिल्म के निर्माता, निर्देशक, फिल्म शूटिंग की स्वीकृत करने वाले जिम्मेदार अधिकारियोें के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
इस अवसर पर श्री बसन्त धनोते, राजेश जोधवानी, राहूल तलरेजा, अजनी त्रिपाठी, सन्याल नायर, कौशल ग्वाले, दिलीप ओमकारे, योगेन्द्र सिंह, अल्ताफ खान, राजू सोनवाने एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief