बिजली हुई गुल तो बीजेपी ने लगाया ‘बंटाधार रिटर्न्स’ का नारा

भोपाल, UPDATE/जयहिन्द न्यूज़। राजधानी में शुक्रवार शाम को तेज आंधी तूफान के बाद शहर की बिजली गुल हो जाने और इसके बाद लंबे समय तक नहीं आने पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ताओं राकेश शर्मा, दुर्गेश केसवानी, प्रवीण नापित, मनीष सक्सेना और महेश शर्मा ने बंटाधार रिटर्न्स नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया। उधर, बिजली गुल होने पर भोपाल सांसद आलोक संजर ने भी सोशल मीडिया के जरिए कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief