सिंधी समाज पुरुषार्थी समाज : शिवराज सिंह

सिन्धी समाज राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत समाज : केसवानी

भोपाल, UPDATE/जयहिन्द न्यूज़। सिन्धी समाज के महापर्व चैती चाँद के अवसर पर राष्ट्रीय सिन्धी युवा संगठन के पदाधिकारियों एवं समाज गणमान्य नागरिकों ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर चैती चाँद एवं हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
सिन्धी समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री शिवराजसिंह चौहान ने देश एव प्रदेशवासियों को चैती चाँद की शुभकामना देते हुए कहा कि सिन्धी समाज पुरुषार्थी समाज है जिसने अपने मेहनत से शरणार्थी से पुरुषार्थी बन देश के विकास के विकास में अपना अमूल्य योगदान को भूलाया नही जा सकता हैै।
कार्यक्रम में संस्था सेवा के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सिन्धी युवा संगठन के संरक्षक श्री दुर्गेेश केसवानी ने श्री शिवराजसिंह चैहान को भगवान श्री झूलेलाल जी का स्मृति चिन्ह भेट करते हुए कहा कि आपके मुख्यमंत्री काल में मुख्यमंत्री निवास में अनेकौं बार भगवान श्री झूलेलाल जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाकर सिन्धी समाज को हमेशा साथ देने का काम किया था। सिन्धी समाज राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत समाज है और वह सदा ही राष्ट्रहित में कार्य करने वाले लोगों के साथ है। इस मौके पर सिन्धी समाज के युवाओं ने श्री चैहान को सिन्धी टोपी एवं शाॅल पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश जोधवानी, श्री सुनिल सचदेवा, श्री अशोक छावडिया, श्री मनोज रायचंदानी, श्री नरेश ललवानी सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief