•निर्वाचन पदाधिकारी को मिलकर की गई मांग
भोपाल,UPDATE/जयहिन्द न्यूज़।
सिंधी समाज एवं सिंधु एजुकेशनल वेल्फेयर एसोसिएशन ’’सेवा’’ के बैनर तले एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी पर वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की। प्रतिनिधिमण्डल में श्री विकास विरानी, श्री दुर्गेश केसवानी, श्री प्रकाश मिरचंदानी, श्री मोहन तहलानी, श्री राकेश कुकरेजा, सुनील सचदेव, अनिल थारवानी, राम निवलवानी, चन्दू इसरानी, राजेश जोधानी, रवि जेसवानी, खूबचन्द्र भागचन्दानी, सेहरी चन्दनानी, वासु गोपानी, सुमित आहुजा सामिल थे।
प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू किये जाने के बाद भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा देश कें पूर्व उप प्रधानमंत्री, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सिंधी समाज के मार्गदर्शक आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवानी जी पर भददी एवं आपत्तिजनक टिप्पणी चुनावी सभा में की गई है, जिसमें श्री राहुल गांधी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के चन्द्रपुर की चुनावी सभा में सार्वजनिक रूप से कहा कि श्री मोदी जी ने आडवाणी जी को जूते मारकर स्टेज से उतारा है। शनिवार को हरिद्वार की सभा में कहा है कि आडवाणी जी की हालत देखी है । श्री मोदी ने अपने गुरू को उन्हें स्टेज से जूता मारकर उतार दिया है। उनका यह कहना घोर आपत्तिजनक है।
प्रतिनिधमण्डल ने कहा कि श्री आडवाणी जी न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी कं वरिष्ठ नेता हैं, सिंघी समाज कं आदर कं कंेन्द्र बिन्दु भी हैं । उन पर ऐसी अभद्र टिप्पणी करने से सम्पूर्ण सिंधी समाज में रोष है। इसलिये इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की। updatempcg.com
You must be logged in to post a comment.