बमनाला,(मुकेश जायसवाल UPDATE/जयहिन्द न्यूज़ ब्यूरो)।
रामनवमी के उपलक्ष्य में वेदा एव रुपा रेल नदी के संगम तट पर स्थित मेल आश्रम पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
स्थानीय मेल आश्रम स्वर्गीय चमन दास जी बाबा की कर्म स्थली के नाम से प्रसिद्ध है। मेल आश्रम के वर्तमान बाबा श्री हरनाम दास जी( खडेश्वर महाराज) के मार्गदर्शन में रामनवमी के उपलक्ष्य में 14 अप्रैल को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बमनाला सहित आसपास के गांव सेल्दा, सुर्वा, सांईखेडी़, ललनी टेमरनी, पोई, भीकनगांव, दोंदवाडा़, सोनवाडा़, सतवाडा, आदि गांवों के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का आयोजन निरंतर कई वर्षों से लगातार किया जा रहा है, जिसमें प्रमुख रूप से साल में दो बार नवरात्रि में किया जाता है। पूर्व में स्व.चमनदास जी बाबा के समय जो रौनक मेल आश्रम में हुआ करती थी, वही रौनक उनके स्वर्गवास के बाद भी वर्तमान बाबा जी श्री हारनाम दास जी (खडे़श्वर महाराज) के अथक प्रयासों से मेल आश्रम मैं नजर आने लगी है और फिर से रोशन हो गया है।
रामलला का धूमधाम से मना जन्मोत्सव
स्थानीय राम मंदिर में राम लला का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया।राम मंदिर के पुजारी पंडित सतीश सोहनी के अनुसार प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राम भगवान का जन्मदिन धूमधाम से श्रद्धालुओं की उपस्थिति में मनाया गया। जिसमें प्रसादी का वितरण भी किया गया। updatempcg.com/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़
You must be logged in to post a comment.