शाहवर आलम, गुना-शिवपुरी लोकसभा के मीडिया प्रभारी नियुक्त

भोपाल UPDATE. मध्यप्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रवक्ता शाहवर आलम को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ के निर्देश पर संगठन प्रभारी श्री चन्द्रप्रभाष शेखर ने लोकसभा गुना-शिवपुरी का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। श्री शाहवर आलम पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र गुना-शिवपुरी में पार्टी का प्रचार-प्रसार वरिष्ठ नेताओं, शहर एवं ग्रमीण अध्यक्ष,जिला एवं विधानसभा प्रवक्ताओं सहित स्थानीय कांग्रेस जनों व मीडिया, से समन्वय बनाकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में कार्य करेंगे।

श्री आलम 18 अप्रैल को शाम 5:00 बजे गुना पहुंचकर जिला/शहर अध्यक्ष, जिला/विधानसभा प्रवक्ता के साथ बैठक लेगें।
19 अप्रैल को सुबह 10 बजे शिवपुरी पहुंचकर पार्टी एवं मीडिया के लोगों से मुलाकात करेंगे।
20 अप्रैल दोपहर 2:00 बजे कांग्रेस प्रत्याशी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसभा एवं नामांकन में शामिल होंगे।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief