प्रदेश कांग्रेस द्वारा लोकसभा प्रभारियों का मनोनयन

भोपाल, UPDATE/17 अप्रैल 2019.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश की महत्वपूर्ण लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी मनोनीत किया है।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी श्री चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया है कि पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल-धार, पूर्व मंत्री भारत सिंह-इंदौर, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह सोलंकी-खरगोन, शौकत हुसैन-खंडवा, अभिताभ मंडलोई-मंदसौर, हमीद काजी-रतलाम, मनोहर बैरागी एवं श्रीमती अर्चना जायसवाल-उज्जैन, पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार-देवास, शाहवर आलम-गुना-शिवपुरी, श्रीमती शारदा पाठक एवं विनोद शुक्ला-विदिशा, एडवोकेट सैयद साजिद अली और कैलाश कुण्डल को होशंगाबाद लोकसभा का चुनाव प्रभारी बनाया गया है।
श्री नाथ ने इन सभी प्रभारियों को शीघ्र अपने निर्धारित प्रभार वाले क्षेत्र में पहुंचकर कांगे्रस प्रत्याशी, जिला/ शहर कांग्रेस अध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों से समन्वयक स्थापित कर अपनी जिम्मेदारी सम्हालने के निर्देश दिये हैं।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief