भोपाल UPDATE/ साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की उम्मीदवारी के बाद बीजेपी ने जीत की रणनीति के साथ भोपाल से लेकर दिल्ली तक अतिरिक्त सतर्कता बरतना शुरू कर दी है। कांग्रेस से दिग्विजय सिंह के खिलाफ प्रज्ञा की उम्मीदवारी ने रणनीतिकारों को चौकस और चौकन्ना बना दिया है। आरएसएस कैंप से हर हाल में प्रज्ञा की जीत के फरमान के बाद बीजेपी में नित्य नई रणनीति के साथ राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के एजेंडे पर फोकस किया जा रहा है। प्रज्ञा के प्रचार प्रसार के लिए गठित की गई मीडिया की एक विशेष टीम में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इसमें मिलन भार्गव, महेश शर्मा और सुमित रघुवंशी को भी शामिल किया गया है। प्रज्ञा के प्रचार के लिए गठित मीडिया टीम प्रदेश नेतृत्व को रोजाना अपनी रिपोर्ट और फीडबैक देगी।updatempcg.com
You must be logged in to post a comment.