• केवायसी की तारीख बढाने की मांग
भोपाल 22 अप्रेल UPDATE. कान्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स कैट के मप्र के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जैन के नेतृत्व में प्राइवेट एवं पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों की केवायसी की तारीख बढ़ाने के लिए मप्र के रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनी को कैट के प्रतिनिधि मण्डल ने मिलकर ज्ञापन दिया। उन्होंने मांग की कि मप्र की लगभग 40 हजार से अधिक कम्पनियों की केवायसी होना है जिसकी तिथि आगे बढ़ाई जाए। अभी यह तिथि 25 अप्रेल है, साथ ही 10 हजार रुपये पेनाल्टी जो अवैधानिक है, उसे समाप्त किया जाए, छोटी कम्पनी को इस पेनाल्टी से बाहर रखा जाए।
कैट के प्रतिनिधि मण्डल ने रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनी, श्री राज्यपाल से ग्वालियर में भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम आपकी भावनाओं से मंत्रालय को अवगत कराएंगे और आपसे प्राप्त ज्ञापन मंत्रालय को भेजेंगे। इस पर अंतिम निर्णय मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।
प्रतिनिधि मण्डल में कैट ग्वालियर के अध्यक्ष श्री रवि गुप्ता, कोआर्डिनेटर दीपक पमनानी, सचिव जे.सी. गोयल, कविता जैन, मनोज चौरसिया, विवेक जैन, ललित जैन, राहुल अग्रवाल पं.के के तिवारी, प्रमोद जैन सहित अनेक पदाधिकारी शामिल थे।updatempcg.com
You must be logged in to post a comment.