मोदी के सहारे रीति का भविष्य, अजय सिंह राहुल का भी कैरियर दाँव पर, अब जनता तय करेगी भाग्य

प्रदीप तिवारी

सीधी, UPDATE/जयहिन्द न्यूज़। सीधी लोकसभा की परिस्थितिया अभी किसी के अनुकूल नजर न नही आ रही।जहां एक ओर कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल अपनाअंतिम चुनाव बताकर जनता से वोट मांग रहे हैं। वही दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी व सांसद रीति पाठक पांच वर्षों के किये गए कार्यों एव मोदी जी के योजनाओं को गिना कर जनता को लुभाने का प्रयास कर रही है। परन्तु रीति पाठक के लिए यह राह कठिन होती चली जा रही । सीधी से जहां वैश्य समाज के नेता लालचन्द गुप्ता ने अपना त्याग पत्र भाजपा से दे दिया वही देवेंद्र सिंह, विश्वामित्र पाठक , सीधी के पूर्व सांसद कद्दावर नेता गोविंद मिश्रा ने भी भाजपा का दामन छोड़ विरोधी खेमे में शामिल हो गए है वहीँ सिंगरौली क्षेत्र से देखें तो पूर्व विधायक राजेन्द्र मेश्राम पार्टी में पहले से ही नाराज चल रहे है इन परस्थितियों में भाजपा को जनता के बीच में पुनः भरोसा स्थापित करने के लिये कड़ी मेहनत की आवश्यकता है
वहीं अजय सिंह राहुल जहां इस चुनाव को अन्तिम चुनाव मानकर मैदान में स्वर्गीय कुँवर अर्जुन सिंह जी द्वरा किये गए कार्यो को जनता के बीच रख रहे। कुछ ही समय पहले चुरहट विधानसभा से पराजित। अब बहुत फूंक फूंक कर कदम रख रहे है जनता को भरोसा दिला रहे की एक बार हमे भी कार्य करने मौका दे। पूरे लोकसभा में आठ विधानसभा सीट में सिर्फ एक सीट पर ही कांग्रेस है अगर चार या पांच सीट पर कांग्रेस की लीड नही होती है तो कांग्रेस की मुश्किले बढ़ सकती है। साथ ही उनके विरोधी भी कुछ कम नही उनके परिवारिक सदस्य वीपी सिंह (राजा बाबा) जहाँ उनका खुल कर विरोध कर रहे है वही कई कांग्रेसी पार्टी में रहकर जड़ काटने में लगे है क्योंकि कुछ नेताओ को डर सत्ता रहा है कि अगर राहुल भैया का कद बड़ा तो मेरी कौन सुनेगा यही कारण है विरोधी सक्रिय होकर कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाने में जुटे हैं। अब वह कितना कामयाब हो पाते है ये तो वक्त ही बताएगा। बीएसपी व अन्य दलों के प्रत्याशी का बडा़ चेहरा न होने के कारण लड़ाई दो पार्टीयों के बीच ही रहेगी। अब देखना होगा कि जनता के विश्वास में खरा कौन उतरेगा।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief