खंडवा UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी अरुण यादव की मुश्किलें बढ़ीं। कांग्रेस को समर्थन दे रहे निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह शेरा का ऐलान। कल अपनी धर्मपत्नी जयश्री सुरेंद्र सिंह का 11:00 बजे धूनी वाले दादा जी का आशीर्वाद लेकर भरा जाएगा नामांकन। एक कांग्रेस की ओर से और दूसरा निर्दलीय के तौर पर दाखिल किया जाएगा नामांकन। शेरा ने कहा अरुण यादव को खंडवा में कोई नहीं पहचानता। उनकी जमानत जप्त होगी। बीजेपी और कांग्रेस नेताओं की मिलीभगत का भी लगाया आरोप। बुरहानपुर में बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री अर्चना चिटनिस को विधानसभा चुनाव में पराजित कर चुके हैं सुरेंद्र सिंह शेरा। शेरा का दावा, उनकी पत्नी की उम्मीदवारी से अरुण यादव की होगी हार, लेकिन कांग्रेस को मिलेगी मजबूती, क्योंकि जीत उनकी पत्नी की होगी। शेरा ने यह भी कहा कि कांग्रेस बदल सकती है अभी भी खंडवा का प्रत्याशी।updatempcg.com

You must be logged in to post a comment.