• कैट ने की थी मांग, रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनी को दिया था ज्ञापन
भोपाल, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। भारत सरकार के कम्पनी मामलों के मंत्रालय द्वारा प्राइवेट एवं पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों की केवायसी की तारीख बढाकर 15 जून कर दी गई है । उल्लेखनीय है पहले केवायसी की अंतिम तारीख 25 अप्रैल थी इसके बाद 10 हजार रुपये पेनाल्टी रखी गई है । कान्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स (कैट) मप्र द्वारा इसकी तारीख बढ़ाए जाने को लेकर वित्तमंत्री श्री अरुण जेटली एवं श्री पी पी चौधरी जी को पत्र लिखकर मांग की गई थी एवं 19 अप्रैल को नई दिल्ली में मुलाकात भी की थी।
कान्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रैडर्स (कैट) के मप्र के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जैन ने बताया कि अब कैट इसकी लेट फीस को लेकर भारत सरकार के समक्ष अपना पक्ष रखेगी जिसमें छोटी कम्पनियों को लेट फीस के दायरे से बाहर करना होगा । ग्वालियर कैट अध्यक्ष श्री रवि गुप्ता, दीपक पमनानी, कविता जैन, मनोज चौरसिया, विवेक जैन, जे सी गोयल, राहुल अग्रवाल, ललित जैन, प्रमोद जैन इत्यादि ने बताया कि 22 अप्रेल को कम्पनी रजिस्ट्रार से मिलकर एक ज्ञापन भी दिया था । इसकी डेट बढ़ाए जाने से मध्यप्रदेश के हजारों व्यापारियों, प्राइवेट पब्लिक लिमिटेड कंपनी के संचालकों को लाभ होगा ।
कैट मध्यप्रदेश द्वारा भारत सरकार के कम्पनी मामलों के सचिव से मिलकर अपनी मांगों को सख्ती के साथ रखा जाएगा।updatempcg.com
You must be logged in to post a comment.