
छिन्दवाडा़, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस प्रत्याशी श्री नकुलनाथ एवं फिल्म जगत की मशहूर हस्ती व कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा आज 26 अप्रैल को सांय 5ः30 बजे स्थानीय जेल बागीचा मैदान मे एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। सौंसर में भी शत्रुघ्न सिन्हा सभा को संबोधित करेंगे। जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को सम्बोधित करने के उपरांत श्री कमलनाथ, श्री नकुलनाथ एवं श्री शत्रुधघ्न सिन्हा का छिन्दवाडा़ आगमन होगा। वे शाम 6 बजे जेल बागीचे मैदान में उपस्थित होकर सभा को सम्बोधित करेंगे।updatempcg.com
You must be logged in to post a comment.