कांग्रेस की भद्दी मानसिकता ने नारी शक्ति का सदैव ही अपमान किया है : दुर्गेश केसवानी

भोपाल, UPDATE/दैनिक जयहिन्द न्यूज़। कमलनाथ सरकार के काबिना मंत्री जीतू पटवारी ने आज एक विवादित ट्वीट कर दिया, जिस पर काफी बवाल तो मचा ही साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया। दरअसल, भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और केंद्रीय मंत्री उमा भारती की भोपाल में हुई भावुक मुलाकात पर मंत्री जीतू पटवारी ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अंत मे लिखा कि – “दो राजनीतिक संतों का राजनीतिक…. के लिए विलाप, भोपाल की जनता तय करे..।”

पटवारी द्वारा बीजेपी की साध्वी नेत्रियों के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्द उपयोग करने पर लोगों ने मंत्री पटवारी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि, सोशल मीडिया पर स्वयं को घिरते देख जीतू पटवारी ने वह विवादित ट्वीट डिलीट कर नया ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने ‘लालसा’ शब्द कर दिया। पूरे मामले में बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने मंत्री जीतू पटवारी को ट्विटर पर ही आड़े हाथों लिया। दुर्गेश केसवानी ने जीतू पटवारी के पूर्व में किये गए शब्द के इस्तेमाल वाले ट्वीट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारे देश मे नारी को लक्ष्मी, दुर्गा एवं काली के रूप में पूजा गया है। उस नारी को कांग्रेस की भद्दी मानसिकता एवं सोच ने सदैव ही अपमान किया है। अपने ट्वीट में दुर्गेश केसवानी ने पटवारी के साथ ही कांग्रेस के आला नेताओं को भी निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा कि एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोलते हैं कि जो मंदिर जाता वह लड़कियों को छेड़ता है, तो दिग्विजय सिंह अपनी साथी सांसद को टंच माल कहते हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ महिलाओं को सजावटी सामान बताते हैं और उनके मंत्री साध्वियों का इस तरह अपमान करते हैं।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief