बुद्धिजीवियों के साथ संवाद कल, चर्चित पुस्तकों पर होगी चर्चा

भोपाल, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के तत्वावधान में 3 मई को राजधानी के होटल पलाश में शाम 4 बजे देश के जाने माने बुद्धजीवियों के साथ 3 पुस्तकों पर समीक्षात्मक चर्चा की जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच की नेहा बग्गा ने बताया कि बुद्धजीवियों के साथ संवाद कार्यक्रम में तीन चर्चित पुस्तकें लेखक एवं पत्रकार डॉ प्रवीण तिवारी की दो पुस्तक “द ग्रेट इंडियन कॉन्सपिरेसी” और “आतंक से समझौता” तथा लेखक आरव्हीएस मणि की पुस्तक “हिदू टेरर” पर चाय के साथ समीक्षात्मक चर्चा की जाएगी। इस आयोजन में मुख्य वक्तव्य भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला का होगा, जबकि ख्यात समाज विज्ञानी रामेश्वर मिश्र “पंकज” अध्यक्षीय वक्तव्य देंगे।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief