अमित शाह का दावा उसी तरह ध्वस्त होगा जैसे मध्यप्रदेश सहित तीन राज्य के चुनावो में भाजपा के 200 पार नहीं कर पाने से हुआ था ध्वस्त
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि 23 मई को चुनाव परिणाम के रूप में देश की जनता मोदी सरकार के अहंकार को मुहँतोड़ जवाब देगी
भोपाल : 16 मई, 2019.
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह विधानसभा चुनाव के समान अब फिर लोकसभा में मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में 200 पार का नारा देने वाले अमित शाह मध्यप्रदेश , राजस्थान और छत्तीसगढ़ मिलाकर भी 200 पार सीट नहीं ला पाए। श्री कमलनाथ ने दावा किया 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुमत तो दूर 150 सीट के आसपास ही भाजपा सिमट जायेगी।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपाध्यक्ष अमित शाह लोकसभा चुनाव में 300 सीटें लाने का हवा-हवाई दावा कर रहे हैं। जनता के मूड से देश भर में यह सिद्ध हो गया है कि अबकी बार किसी भी हालत में जनता इन्हें दिल्ली की गद्दी से दूर रखना चाहती है।मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में माहौल भाजपा के खिलाफ है और इसका कारण मोदी और अमित शाह की तानाशाही, वादा खिलाफी ,विभाजनकारी नीतियाँ , झूठे वादे व जुमले है। पिछले पाँच साल में भाजपा राज में देश की पूरी व्यवस्थाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। आज देश इस सदी की सबसे अधिक बेरोजगारी और महँगाई का त्रास भोग रहा है।
2014 के चुनाव के पूर्व इन्होंने जो अच्छे दिन , काला धन लाने, किसानो की आय दोगुनी करने, महँगाई कम करने, हर खाते में 15 लाख आने के वादे किये थे वो सब आज भी अधूरे होकर जुमले बन चुके है।आज ये उस पर बात ना कर इधर-उधर के मुद्दों पर बात कर रहे है।जनता को गुमराह करने वाले मुद्दों को उछाला जा रहा है।अपने 5 साल के कामों का ये हिसाब-किताब देना नहीं चाहते है।
श्री नाथ ने कहा कि चुनाव जीतने के लिये ये राज्यों का माहौल ख़राब कर रहे है। सारे हथकंडे अपना रहे है।
संवैधानिक संस्थाओ का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है।देश के इतिहास में इतने चुनाव हुए लेकिन ऐसा अराजक माहौल आज तक नहीं देखा गया।भाजपा विरोधी दलो को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है।विरोधी दलो को ख़त्म करने के लिये हर संभव जतन किये जा रहे है।उनकी छवि बिगाड़ने के लिये हर स्तर पर ये लोग जा रहे है।लोकतांत्रिक व्यवस्था को ये लोग ख़त्म करने के प्रयास में जुटे हुए है। इनका अहंकार सर चढ़कर बोल रहा है।
मोदी जी दिन-प्रतिदिन संवेदनशील मुद्दों पर झूठ परोस रहे है।उनकी बातों व झूठ का आज देश भर में मज़ाक़ उड़ रहा है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अमित शाह ने मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी 200 पार का नारा था।उनके इस अलोकतांत्रिक और अहंकार का जवाब जनता ने ऐसा जवाब दिया कि भाजपा मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों में मिलाकर भी 200 सीटें नहीं जीत पाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की जनता सब कुछ सहन कर सकती है लेकिन अहंकार, झूठ और नफरत फैलाने वाली नीतियों को उसने हमेशा मुहँतोड़ जवाब दिया है।
श्री नाथ ने कहा कि आने वाली 23 तारिख को लोकसभा चुनाव के नतीजे एक बार फिर मोदी और अमित शाह के अहंकार को तोड़ेंगे।लोकतांत्रिक व्यवस्था को ख़त्म करने के इन मंसूबो को कामयाब नहीं होने देंगे। नरेन्द्र सलूजा मीडिया समन्वयक.
You must be logged in to post a comment.