रक्त का कण-कण देश के लिए : दुर्गेश केसवानी

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के दमन की पराकाष्ठा : महेश शर्मा

भोपाल/UPDATE
MPCG.COM. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार द्वारा लगातार जिस प्रकार का तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है, लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास सहित विपक्ष का दमन करने का जो कार्य किया जा रहा है उसके विरोध स्वरूप गुरुवार को सदभावना अधिकार मंच द्वारा संयोजक श्री दुर्गेश केसवानी एवं संरक्षक श्री महेश शर्मा के नेतृत्व में अनूठा विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा अपने रक्त से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का चित्र बनवाया गया। साथ ही जिस प्रकार से बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ दुर्दांत व्यवहार किया जा रहा है, जिसके कारण कई अनेक कार्यकर्ताओं के जीवन के रक्त के छींटे बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दामन पर दिखाई पड रहे है। इसके विरोध स्वरूप आज उनके चित्र पर कार्यकर्ताओं ने अपने रक्त से प्रतिकात्मक छींटे डाले।
इस अवसर पर संयोजक श्री दुर्गेश केसवानी ने कहा कि अटक से लेकर कटक तक, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक प्रत्येक देशभक्त का क्षण-क्षण एवं रक्त का कण-कण देशहित में देशहित के कार्य करेगा और श्री नरेन्द्र मोदी 23 मई को पुनः देश के प्रधानमंत्री बनेंगे एवं संरक्षण श्री महेश शर्मा ने कहा कि राजनीति में हिंसा का स्थान होना चाहिए क्या ? यह बंगाल को और वहां की सरकार को समझने की आवश्यकता है, जिस प्रकार से बंगाल की मुख्यमंत्री का नाम ममता है, लेकिन लगता है कि उनके हदृय की ममता पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक इस देश में एक ही कानून चलेगा। बंगाल में अलग परिपाटी स्थापित करना ममता बनर्जी का तानाशाही रवैया दिखाता है। इसके विरोध में प्रत्येक देशभक्त बंगाल में हुए घटनाक्रम की घोर निंदा करता है।
इस अवसर पर सदभावना अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष बंसत गन्नौते, मनोज रायचंदानी, नरेश कुमार, शिव कुमार, सौरभ हयारण, कौशल ग्वाले, राजेश जकरिया, दिलीप अनुकरे, दिनेश मंडराई, यश कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief