गिर गई सरकार तो कौन करेगा कर्ज माफी!

बमनाला.UPDATE(मुकेश जायसवाल). एग्जिट पोल के सर्वे के बाद जहां भाजपा में खुशी की लहर है वहीं कांग्रेसियों में मायूसी हालांकि दोनों ही दल 23 मई को नतीजों का इंतजार कर रहे हैं जैसे ही 19 मई शाम 4:00 बजे बाद टीवी चैनलों द्वारा एग्जिट पोल की सर्वे रिपोर्ट दिखाना शुरू हुई की सभी की निगाहें टीवी चैनलों पर लग गई इन निगाहो में कहीं खुशी तो कहीं गम दिखाई दिया जन चर्चा के अनुसार सर्वे रिपोर्ट के अनुसार लोगों का मानना है कि इस प्रकार का यदि कोई रिजल्ट आता है तो इसमें हिंदू कार्ड और मोदी जी को लोगों ने अपनी पहली पसंद माना है जिसमें सर्जिकल स्ट्राइक को प्रमुख माना जा रहा है कुछ किसानों के अनुसार यदि भाजपा पूर्ण रूप से बहुमत में आती है एमपी सरकार भी उन्हें खतरे में दिखाई दे रही है उनको अब यह डर सता रहा है की एमपी से कांग्रेस सरकार यदि चली गई तो उनका कर्ज माफ नहीं होगा कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कांग्रेसमें अंदरुनी घमासान बहुत है कांग्रेस के कई बड़े नेता मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज हैं इन नेताओं का मानना है कि वंशवाद के चलते हुए कुछ अनुभव विहीन लोगों को मंत्री पद से नवाजा गया इनकी नाराजगी का प्रमुख कारण यह भी है प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किसान कर्ज माफी को लागू करके आम चुनाव से पहले प्रदेश के 70 से फीसदी युवाओं को लुभाने की कोशिश की तो वही अपने घोषणापत्र में भी वह गरीब परिवारों के लिए न्याय योजना का दावा लेकर आई लेकिन इसके बावजूद मध्यप्रदेश में मोदी की लहर के आगे सब फीके नजर आ रहे हैं भाजपा के राष्ट्रवाद के मुद्दे और आतंकवाद के खात्मे के वादे को जनता ने तवज्जो दी है खैर जो भी हो असली हकीकत तो 23 मई को ही सामने आएगी.

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief