औबेदुल्लागंज/गौहरगंज, ब्यूरो
UPDATE/जयहिंद न्यूज़।
•विजी लवानिया
औबेदुल्लागंज बस स्टैंड के सामने दोपहर लगभग दो बजे 10 वर्षीय बच्चे को रेत के डम्पर ने टक्कर मार दी। पीछे केरियर पर बैठा रिचित नीचे गिर गया व पीछे से सिलेंडरों से भरे ट्रक के टायरों के नीचे आ गया।
रिचित अपने दोस्त सुनील (भेडु) के साथ साइकल के कैरियर पर बैठकर झूला-झूलकर घर जा रहा था तभी अचानक तेज़ रफ़्तार रेत के डम्पर ने उसे टक्कर मार दी व फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पीछे से आ रहे सिलेंडरों से भरे ट्रक क्रमांक एमपी 04 जी बी 1122 पहिया बच्चे के सीने पर चढ़ गया।
रिचित, पिता सोनू कुचबंदिया, उम्र दस वर्ष निवासी अर्जुन नगर औबेदुल्लागंज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पोस्मार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। घटना को अंजाम देने वाली गाड़ी क्रमांक एमपी 04 जी बी 1122 को पुलिस ने थाने में लाकर काबिज़ कर लिया।
औबेदुल्लागंज के अर्जुन नगर निवासी सोनू कुचबंदिया का 10 वर्षीय रितिक नामक बालक सिस्टम के निकम्मेपन की भेंट चढ़ा गया। बीते तेईस अप्रैल को बैतूल से आकर अपनी शादी का कार्ड देने आये बैतूल निवासी राहुल को आधी रात को अज्ञात डम्पर कुचलकर फरार हो गया था। राहुल के साथ अर्जुन नगर निवासी उसका दोस्त भी दुर्घटना का शिकार हो गया। बिना नम्बरों के भारी वाहनो का अनियंत्रित गति से चलना व ओवरलोड़ दौड़ना हादसों को आये दिन आमंत्रण दे रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो लगभग 2 बजे, तेज़ रफ़्तार रेत के डम्पर ने बच्चे को टक्कर मारी व पीछे आ रही सिलेंडर की गाड़ी का पहिया बच्चे के सीने पर चढ़ गया।
समस्या का बड़ा कारण औबेदुल्लागंज ब्रिज के नीचे के रास्ते से क्रॉसिंग कर सड़क पर वाहनो का आवगमन हादसो को आमंत्रण है। हाइवे बारह एवं 69 के मार्ग में पड़ने वाला नगर बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। तेज़ रफ़्तार में आ रहीं गाड़ियों व व्यस्ततम यातायात व्यवस्था में चूक से एक बच्चे की जान चली गई।
You must be logged in to post a comment.