भोपाल UPDATE. दुनिया का सबसे ऊंचा शिखर ‘एवरेस्ट’ फतह कर भावना डेहरिया गुरूवार को भोपाल शहर पहुंची। भावना के परिवार और समाज के साथ उनके कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश त्रिपाठी व सेकड़ो सहपाठी उन्हें भोपाल राजा भोज विमानतल पर बधाई देने पहुचे। ज्ञात हो कि भावना डेहरिया ने इसी महीने 22 मई 2019 को माउंट एवेरेस्ट की 8848 मी. का समिट के साथ भारत का तिरंगा लहरा कर प्रदेश व देश का मान बढ़ाया। भावना मध्यप्रदेश के तामिया जिला छिंदवाड़ा की रहने वाली हैं और भोपाल से फिजिकल एजुकेशन में एमपीईडी मास्टर्स कर रही हैं। पिताजी शिक्षक व माताजी सोशल वर्कर हैं।updatempcg.com

You must be logged in to post a comment.