बीमार पत्‍नी का मेडिकल क्‍लेम लेना है, तो खुद बीमार पडो़!

आईएफएमआईएस का नया कमाल

इएसएस (एम्‍पलाइज सेल्‍फ सर्विस) में परिवार के सदस्‍यों का विवरण दर्ज नहीं होने से आ रही परेशानी

इएसएस में परिवार के सदस्‍यों का विवरण एवं नामित का विवरण दर्ज कराने की मांग

भोपाल UPDATEmpcg.com
दैनिक जयहिन्द न्यूज़।
मध्‍यप्रदेश के शासकीय सेवकों को अपनी पत्‍नी अथवा आश्रित सदस्‍यों के बीमार पड़ने पर उनका चिकित्‍सा प्रति‍पूर्ति यदि शासन से लेना है, तो उसे खुद बीमार पड़ना पडेगा, तभी उसके चिकित्‍सा पूतिपूर्ति के देयक स्‍वीकार होंगे। ऐसा कारनामा वित्‍त विभाग द्वारा अपनाई गई एकीकृत वित्‍तीय प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत टाटा कंसलटेंसी द्वारा तैयार आईएफएमआईएस ऐप्‍लीकेशन के कारण हो रहा है। एक अप्रैल के बाद शासकीय सेवकों के चिकित्‍सा प्रतिपूर्ति देयक आनलाइन लिये जा रहे हैं, इसके लिये शासकीय सेवकों को आईएफएमआईएस ऐप्‍लीकेशन खोलकर एस.इ.एस. (एम्‍पलाइज सेल्‍फ सर्विस) में जाकर चिकित्‍सा प्रतिपूति देयक की प्रविष्‍टी करनी होगी। जब चिकित्‍सा प्रतिपूर्ति वाला भाग खोल शकर शासकीय सेवक प्रविष्‍टी करते हैं तो मरीज के विवरण काॅलम में मरीज का नाम एवं शासकीय सेवक से संबंध एवं मरीज कहां पर बीमार हुआ, संबंधी विवरण भरना होता है, पर जैसे ही शासकीय सेवक मरीज का नाम भरने के लिये प्रविष्‍टी करता है, प्रविष्‍टी नही होती है, तब उसे सिलेक्‍ट आॅप्शन पर जाना होता है और self पर प्रविष्‍टी करनी होती है, तभी देयक स्‍वीकार होता है। इस प्रकार शासकीय सेवकों को अपनी पत्‍नी अथवा आश्रित सदस्‍यों के बीमार पड़ने पर खुद को बीमार दिखाना होगा ओर self दर्ज करना होगा। ऐसा इसलिये हो रहा है कि अनेक विभागों ने एम्‍पलाइज सेल्‍फ सर्विस वाले भाग में परिवार का विवरण एवं नामित सदस्‍य का विवरण दर्ज नही किया है। मध्‍यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्‍मीनारायण शर्मा ने सचिव, वित्‍त विभाग को ज्ञापन प्रेषित कर अनुरोध किया हे कि सभी विभागध्‍यक्षों को परिपत्र जारी कर समयसीमा में शासकीय सेवकों के परिवार का विवरण एवं नामित सदस्‍यों की जानकारी की प्रविष्‍टी कराये जाने के निर्देश जारी किये जायें।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief