मंत्रियों, आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस अफसरों ने समाज को हक दिलाने का लिया संकल्प

आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) का तृतीय वार्षिक अधिवेशन संपन्न

भोपाल, UPDATE/दैनिक जयहिन्द न्यूज़।
आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) म.प्र. का तृतीय वार्षिक अधिवेशन 2-जून, 2019, रविवार को रविन्द्र भवन, भोपाल में आयोजित किया गया। क्रांतिकारी महानायकों की पूजा अर्चना कर तथा मोथा खरते द्वारा संविधान पर आधारित गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । मुख्य अतिथि गृह मंत्री बाला बच्चन थे। कार्यकम की अध्यक्षता जगन सिंह सोलंकी डीप्टी कमिश्नर इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट खंडवा प्रांताध्यक्ष ने की। विशेष अतिथि ओंकार सिंह मरकाम कैबिनेट मंत्री आदिम जाति कल्याण विभाग एवं धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा थे।

बी.एस. जामोद (IAS), अपर सचिव, गृह विभाग द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। सभी 52 जिले के प्रतिनिधियों ने अपने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किए।
आकास की वार्षिक पत्रिका का द्वितीय संस्करण 2019 *एक कदम गाँव की ओर… एवं आकास की वेबसाइट* www.aakasa.in का विमोचन किया गया।

आकास द्वारा आदिवासी समाज की प्रतिभाओं, जिसमें भज्जू सैयाम पद्मश्री अवार्ड प्राप्त तथा वर्ष 2018-19 में संघ लोक सेवा आयोग, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, न्यायिक सेवा की परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित तथा खेल, संगीत,नृत्य,नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि विधाओं में राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अथवा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 60 प्रतिभागियों को शिल्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हाल ही में सेवानिवृत्त हुए एस.एस. कुमरे (IAS) उपसचिव, आयुष विभाग सहित कई अधिकारी, कर्मचारी जो वर्ष 2018-19 में सेवानिवृत्त हुए हैं, उन्हें भी सम्मानित किया गया। कैबिनेट मंत्री श्री मरकाम ने कहा, मैं एक मिनिस्टर के नाते नहीं, एक समाज का बेटा होने के नाते इस कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं। मंत्री मरकाम और धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा ने समाज के विकास के लिए अपनी एक-एक महीने की सैलरी आकास संगठन को देने की घोषणा की।
गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि आदिवासियों को उनका हक दिलाएंगे। शिक्षा तथा उनकी जबरन कब्जे की हुई जमीन भी वापस दिलायेंगे।

आकास के महासचिव अमर सिंह मोरे (महाप्रबंधक उद्योग विभाग, रतलाम) द्वारा आकास का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
आकास के डीएस डोडवे (IFS), डीएफओ मंडला, द्वारा मेसर्स मुलनिवा प्रोडक्ट लिमिटेड का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया गया। डोडवे ने कहा कि समाज को मजबूत करने के लिए व्यवसायिक क्षेत्रों में भी कदम रखना होगा। इसकी शुरुआत हम मुलनिवा से कर रहे हैं।
कार्यक्रम में नागेन्र्द नेगी द्वारा मधुर मनमोहक बाँसुरी का वादन किया गया और गोंडी नृत्य,भीली नृत्य, ढोल मांदल सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर व मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।

कार्यक्रम को एस.एस.कुमरे, पन्नालाल सोलंकी (सेवानिवृत्त IAS), आरजे पटेल (सेवानिवृत्त IAS,गुजरात), प्रभात पटेल (सेवानिवृत्त IPS,गुजरात), नरेंद्र पोय्याम (IAS,महाराष्ट्र), मीनाक्षी सिंह, अपर कलेक्टर तथा धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा ने संबोधित किया। आकास के प्रांतीय अध्यक्ष जगन सोलंकी (IRS),डिप्टी कमिश्नर, इनकम टैक्स खंडवा व भगत सिंह कुलेश (IAS), तोमर सिंह सुलिया (IFS), डीएफओ सिवनी, के.एस. अलावा (IFS), सेवानिवृत्त सीसीएफ, चंदूसिंह चौहान (IFS),डीएफओ बालाघाट, धूमसिंह चौहान (ज्वाइंट कमिश्नर सेल टैक्स विभाग) एवं प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष आकास अशोक गोंड, वरिष्ठ आईपीएस आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ओंकार सिंह जमरा एवं डॉ. दीपक मड़ावी द्वारा किया गया और आभार अमरसिंह रावत आकास जिला अध्यक्ष भोपाल द्वारा व्यक्त किया गया।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief