बिजली दफ्तर पहुंचकर अघोषित कटौती के विरोध में भेंट की चिमनी

ट्रांसफर में व्यस्त कमलनाथ सरकार ट्रांसफार्मर पर ध्यान दें : दुर्गेश केसवानी

अधंकारमय शासन की पुनः याद दिलाती कमलनाथ सरकार : महेश शर्मा

भोपाल, UPDATE/दैनिक जयहिन्द न्यूज़।बिजली वितरण व्यवस्था देने में नाकाम कांग्रेस सरकार से प्रदेश की जनता वेहाली को लेकर आज शुक्रबार को सद्भावना अधिकार मंच के संयोजक दुर्गेश केसवानी, संरक्षक महेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सेकेण्ड स्टाप स्थित मध्यप्रदेश विद्युत मंडल कार्यालय पहुचकर अधिकारी एवं कर्मचारियों को विरोध स्वरूप चिमनी भेट की। इस अवसर पर संयोजक श्री दुर्गेश केसवानी ने कहा कि कमलनाथ सरकार जब से सत्ता में आई है तब से सरकार का विशेष ध्यान ट्रांसफार्मर में है। सरकार प्रदेश की जनता को बिजली और पानी तक की व्यवस्था नही कर पायी। राजधानी भोपाल में ही दिन में 15-20 बार बिजली कटौती की जा रही है जिससे जनता में रोष है।
श्री दुर्गैश केसवानी ने कहा कि प्रदेश को कई पावरफूल मुख्यमंत्री मिल चुके है परन्तु मिस्टर बंटाधार दिग्विजयसिंह हुए और कमलनाथ पावरफेल मुख्यमंत्री के रूपमें जाने जायेगे। जनता में बिजली को लेकर भरोसा पैदा करने की बजाय कमलनाथ की कोशीश सरकार की उम्र पर लोगों का भरोसा कायम करने की ज्यादा है।
श्री महेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार से लगातार बिजली कटौती की जा रही है इससे प्रदेश की जनता को पुनः 1993 से 2003 के कालखण्ड की बंटाधार सरकार की याद दिलाने का काम कमलनाथ सरकार कर रही है। मध्य प्रदेश को पुनः एक बार अंधकार के कलंक में धकलने पर उतारू कमलनाथ सरकार को तत्काल प्रभावी कदम उठाने चाहिए जिससे बिजली की व्यवस्था सुचारू रूपसे जनता को मिल सके।
इस अवसर पर सदभावना अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष बंसत गन्नौते, करतार सिंह तोमर, रामप्रकाश बंसकार, कृष्णकुमार ओसवाल, लखन दांगी, गिरधारीलाल पाटीदार, सुमन विश्वकर्मा, संतोष नेहारे, सिताराम शर्मा, दिपक मगरे, श्री विकास शर्मा, यशवंत राजपुत, राहूल गजभिए, अमन पटेल, सन्नी मिश्रा, अमित तवरे, अंजनी त्रिपाठी, मनोज रायचंदानी, कौशल ग्वाले, राजेश जकरिया, दिलीप अनुकरे, दिनेश मंडराई, यश कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief