सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, विधायक झूमा सोलंकी ने वर-वधू को दिया आशीर्वाद

दाम्पत्य सूत्र में बंधे 89 जोड़े

बमनाला, मुकेश जायसवाल UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़।

स्थानीय कृषि उपज मंडी में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 89 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे। गायत्री परिवार के सदस्यों के द्वारा गायत्री मंत्रोच्चार के साथ सुखी दाम्पत्य जीवन का वर वधू को मंत्र दिया गया। साथ ही नशा मुक्ति सहित सभी दुर्व्यसन त्यागने का संकल्प दिलाया गया। वही वधू को सुख दुख में हमेशा अपने पति का साथ देना और विपरीत परिस्थितियों में पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायिका श्रीमती झूमा सोलंकी ने की व सांसद प्रतिनिधि श्रीमती नंदा ब्राह्मणे, कांग्रेस नेत्री छाया मोरे, भील समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल मोरे, इंद्रजीत मोरे , ममता बाई धोपे ग्राम पंचायत टेमला उपस्थित हुए।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief