भोपाल, उज्जैन, नौगांव की पीड़ित बच्चियों को कल श्रद्धांजलि देगी भाजपा

भोपाल, updatempcg.com
दैनिक जयहिन्द न्यूज़।

भोपाल, उज्जैन, नौगांव में दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं की पीड़ित बच्चियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। यह सभा 11 जून को शाम 6 बजे रोशनपुरा चौराहा स्थित कीर्ति स्तंभ पर आयोजित की जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री विकास विरानी ने बताया कि कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में मासूम बच्चों के साथ अपहरण, दुष्कर्म एवं हत्या जैसी मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं लगातार हो रही हैं। चित्रकूट, सतना, इंदौर में बच्चों का अपहरण कर उनकी हत्या की घटनाओं के बाद पिछले दो दिनों में उज्जैन, नौगांव और भोपाल के नेहरू नगर क्षेत्र की मांडवा बस्ती की मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म और हत्याएं की घटनाएं हुई हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों के साथ हो रहे अपराधों के प्रति विरोध जताने एवं पीड़ित बच्चियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 11 जून को शाम 6 बजे से रोशनपुरा चौराहे के कीर्ति स्तंभ पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धांजलि सभा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव सहित पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर पीड़ित बच्चियों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देंगे। updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief