एमपी के कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर अपने ही विधायकों से खफा

भोपाल, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़।

सरकार में तवज्जो ना मिलने से किसान कांग्रेस के नेताओं की खुलकर आई सामने नाराजगी। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने किसान कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में खुलकर दिखाए तेवर।
कोई भी विधायक बन जाए अहंकार हो जाता है कटनी में संगठन खड़ा नहीं कर पा रहे हैं क्यों। सारे पद संजय पाठक के कहने पर दिए परिणाम क्या हुआ संजय पाठक पार्टी छोड़ कर गया तो कोई काम करने वाला नहीं बचा।विधायकों की निष्ठा पर सवाल उठाते हुए दिनेश गुर्जर ने कहा मुझे कहने में कोई डर नहीं है पहले विधानसभा के टिकट के लिए तरस रहे थे,, विधायक बनने के बाद आज क्या कह रहे हैं मंत्री बनाओ नहीं तो सरकार को गिरा देंगे यह कौन लोग हैं। इनको देखना पड़ेगा।विधानसभा चुनाव से पहले किसान कलश यात्रा में किसी भी बड़े नेता ने सहयोग नहीं किया आप किसी को फोन लगाकर पूछो कौन नेता कार्यक्रम में थे मौजूद। 48 डिग्री टेंपरेचर में किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने की पार्टी के लिए मेहनत।जिला स्तर बनने वाली समितियों में अनिवार्य रूप से संगठन के पदाधिकारियों को जगह दी जाए। आने वाले चुनावों में नगर पालिका नगर पंचायत अध्यक्ष और महापौर के चुनाव में संगठन के लोगों को मिले जगह।आज अगर कांग्रेस संगठन के लोगों को तवज्जो नहीं देगी तो आने वाले समय में अगर आप अपेक्षा करें कि यह लोग वोट दिला देंगे तो कहां से वोट दिलाएंगे। कांग्रेस के दूसरे संगठनों पर सवाल उठाते हुए दिनेश गुर्जर ने कहा। आप दूसरे संगठनों को देख लो किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अगर कहेंगे कि तीसरी मंजिल से छलांग लगा दो तो वह पार्टी के लिए जान भी दे देगा।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief