बाइक सवारों पर गिरा पेड़, चौकी प्रभारी भी दुर्घटना में हुईं घायल

बमनाला, मुकेश जायसवाल

पत्रकार मोबाइल नंबर +91 98267 89050

UPDATE
MPCG.COM

शनिवार शाम को आई आंधी तूफान से खण्डवा बड़ौदा स्टेट हाईवे पर एक विशालकाय पेड़ खरगोन की ओर जा रहे बाइक सवारों पर गिर गया, जिसमें बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। जिन्हें 100 डायल की सहायता से भीकनगांव अस्पताल में भर्ती कराया। बमनाला पुलिस चौकी प्रभारी मीना चौहान अपने सहायक पुलिसकर्मी आरक्षक हीरा कासडेकर, राजेश जायसवाल के साथ अपना निजी वाहन लेकर घटनास्थल से गुर्जर रही थी कि अचानक उनकी कार भी उसी पेड़ में जा टकराई जिसमे बाइक सवार दब गए थे। हादसे में मीना चौहान को चोंटें आयी है। साथ ही कार चालक हीरा कासडेकर व आरक्षक राजेश जायसवाल को भी चोंट लगी है। उन्हें भी खरगोन के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। स्थानीय युवकों में प्रवीण जायसवाल, देवराम राठौड़ आनंद जायसवाल, संजू वर्मा , विवेक सोनकर, जितेंद्र कर्मा आदि मदद के लिए पहुंचे व कतार में खड़े वाहनों को निकलने के लिए जेसीबी को बुलवाकर तेज बारिश में करीब आधे घण्टे की मशक्कत करने के बाद पेड़ को राजमार्ग से हटाया व दुर्घटनाग्रस्त बाइक व चौकी प्रभारी की कार को सड़क के किनारे करवाया गया। इसके बाद राजमार्ग पर कुछ ही दूरी पर एक और पेड़ गिरने की सूचना मिली, जिसे रात्रि 12 बजे जेसीबी से हटाया गया। इसके बाद आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका। updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief