लोगों ने कीर्तन का आनन्द उठाया, प्रसादी ग्रहण की 

श्री पशुपतिनाथ मंदिर में पूर्णिमा के अवसर पर अखण्ड कीर्तन का आयोजन

भोपाल/UPDATE
MPCG.COM. श्रीपशुपतिनाथ नेपाली मंदिर गोविन्दपुरा में रविवार को पूर्णिमा के अवसर पर अखण्ड कीर्तन सम्पन्न हुआ। प्रातः 7 बजे से प्रारंभ कीर्तन सायं 7 बजे सम्पन्न हुई। यह आयोजन प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी पाणीनी गाॅव पालिका धातिवांग कीर्तन मण्डली द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नेपाली समाज के अध्यक्ष श्री रामू शर्मा, पूर्व अध्यक्ष श्री दिवाकर आर्याल, श्री डोलराज भण्डारी, श्री लिलामणी पाण्डे, पूर्व महामंत्री एवं समाजसेवी श्री जगन्नाथ पौडेल, डाॅ. गोपाल जोशी, कार्यक्रम के आयोजक श्री लोकमणी पौडेल, श्री प्रेम पौडेल सहित नेपाली समाज के पदाधिकारी एवं वडी सख्या में महिलाओं ने कीर्तन का आनन्द उठाया। updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief