बुरहानपुर से दुनिया में फैल रहा है संत कबीर का संदेश 

17 जून को संत कबीर जयंती पर विशेष

• कुमार मनोज
UPDATE
MPCG.COM

बुरहानपुर 16 जून। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से दुनिया मे संत कबीर का संदेश फैल रहा है। श्री कबीर निर्णय मंदिर संस्थान नागझिरी के बीजक महाविद्यालय से दुनिया में संत कबीर के दर्शन का प्रचार-प्रसार हो रहा है। विशव के अनूठे बीजक महाविधालय में हर वर्ष् बडी संख्या में कबीर पंथ अनुयायी संत कबीर के दर्शन के अध्ययन के लिए आते है और फिर से यहा से वापस लौटकर देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में जीवनभ्र कबीर के संदेश का प्रचार-प्रसार करते है1 मंदिर के दसवे आचार्य महान साहेब ने बताया कि वर्षभर चलने वाले अध्ययन में अनुयायी को त्याग,वैराग्य व कत्याण की शिक्षा दी जाती है।उन्हे बीजक पंचग्रथी, पष्ट्ग्रंथी और पारख सिंदात की शिक्षा-दिक्षा दी जाती है।बीजक के गुण दोष का विश्लेषण और मीमांसा के चिंतन आदि का भी अध्ययन कराया जाता है। करीब 190 वर्ष पूर्व आचार्य पूरण साहेब ने सूर्य पुत्री ताप्ती नदी के तट पर कबीर मंदिर की स्थापना की की थी। तब से लेकर आज तक यह सिलसिला निरंतर जारी है।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief