जिला बड़वानी : खबरें, •बृजभूषण दसौंधी

कलेक्टरेट में लगाये गये रक्तदान शिविर में 111 लोगों ने रक्तदान किया

UPDATE
MPCG.COM/ बृजभूषण दसौंधी

बड़वानी 16 जून / कलेक्टरेट कार्यालय बड़वानी में रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से रविवार को लगाये गये रक्तदान शिविर में 111 लोगो ने रक्तदान किया। जबकि इसी दिन सेंधवा में लगाये गये रक्तदान शिविर में 47 लोगो ने, ठीकरी में लगाये गये रक्तदान शिविर में 91 लोगो ने रक्तदान किया । इस प्रकार रविवार को जिले में 3 स्थानो पर लगाये गये रक्तदान शिविर में कुल 249 लोगो ने रक्तदान किया । रक्तदान करने वालो में 223 पुरूष तोे 26 महिला सम्मलित थी ।
रविवार को कलेक्टरेट कार्यालय में प्रातः 9 बजे रक्तदान शिविर का शुभारंभ कलेक्टर श्री अमित तोमर एवं उनकी पत्नी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनिता रावत ने अपना रक्तदान कर किया । शिविर में पुलिस अधीक्षक श्री डीएस तेनीवार सहित कई जिला अधिकारियो, कर्मचारियों, आमजनों, खिलाड़ियो, पुलिस जवानों एवं अधिकारियों, महिलाओं द्वारा रक्तदान किया गया ।
कई लोगो ने जोड़ा से आकर रक्तदान किया
कलेक्टरेट कार्यालय में लगाये गये इस रक्तदान शिविर में कलेक्टर श्री अमित तोमर एवं उनकी पत्नी श्रीमती सुनीता रावत, शिक्षक सुनील वास्कले एवं उनकी पत्नी श्रीमती प्रीति वास्कले, पुलिस के जनसम्पर्क अधिकारी श्री असद खान एवं उनकी पत्नी श्रीमती सुनीता खान, एसडीएम बड़वानी श्री अभयसिंह ओहरिया एवं उनकी पत्नी श्रीमती प्रीति ओहरिया, युवा श्री अमन शुक्ला एवं उनकी पत्नी श्रीमती प्रेरणा शुक्ला ने जोड़ा से आकर रक्तदान किया ।
डर पर भारी सिद्ध हुआ उत्साह
रक्तदान शिविर में पहली बार रक्तदान करने वालो को कुछ परेशानी भी महसूश हुई । इसके बावजूद लोगो ने अपने डर पर काबू पाते हुये उत्साह से अपना रक्तदान किया ।
बच्चो ने बढ़ाया माताओं का उत्साह
रक्तदान शिविर में पहली बार रक्तदान करने पहुंची श्रीमती सुनीता वास्कले एवं श्रीमती प्रीति ओहरिया का उत्साह बढ़ाने हेतु उनके साथ उनकी पुत्री बेबी विभूति वास्कले एवं पुत्र मास्टर अनुराग ओहरिया भी आये थे । इन दोनो बच्चों ने अपनी माताओं का उत्साह बढ़ाकर रक्तदान करवाया ।
शिविर स्थल पर फल एवं लस्सी की थी व्यवस्था
रविवार को लगाये गये इन शिविरो के दौरान रक्तदाताओं के लिये केला एवं लस्सी, फ्रुटी की व्यवस्था भी की गई थी।

राष्ट्रीय फुटबाल चेम्पियन शिप में खेलकर किया बड़वानी का नाम रोशन

बड़वानी 16 जून / सब जूनियर बालिका राष्ट्रीय फुटबाल स्पर्धा उडी़सा के कटक मे 5 से 15 जून तक आयोजित की गई । इस स्पर्धा में निमाड़ की फुटबाल एकेडमी बड़वानी की बालिकाएं कुमारी प्रार्थना बरफा एवं कुमारी हितेषी चौधरी ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन कर क्षेत्र एवं अपने माता-पिता, कोच का नाम रोशन किया है। बालिकाओं की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों, इष्टमित्रों, नगर के गणमान्यजनों ने खुशी व्यक्त की है।
बड़वानी टीम के कोच श्री देवेन्द्र जोशी से प्राप्त जानकारी अनुसार कुमारी प्रार्थना बरफा सुपुत्री श्री दिलीप बरफा निवासी नर्मदानगर विगत 3 वर्षा से रोजाना बड़वानी फुटबाल ग्राउण्ड पर सुबह एवं शाम अभ्यास करती है। उनके इसी अभ्यास का ही परिणाम है कि उनका चयन म.प्र. की अण्डर 14 बालिका टीम में किया गया है। वही कुमारी हितेषी चौधरी सुपुत्री राजू चौधरी निवासी सेगांवा बड़वानी किसान परिवार में जन्म लेने के पश्चात् भी निरन्तर अभ्यास के दम पर राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल खेलकर अपना एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

प्रभारी मंत्री का दौरा कार्यक्रम

बड़वानी 16 जून / जिले की प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डाॅ. विजयालक्ष्मी साधौ 17 जून सोमवार को प्रातः 10.30 बजे बड़वानी आयेगी । तत्पश्चात् वे प्रातः 10.45 बजे कलेक्टरेट सभागृह बड़वानी में पत्रकार वार्ता में भाग लेने के पश्चात् धामनोद के लिये प्रस्थान करेंगी।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief