शिक्षा से परिवार भी मजबूत होते हैं-संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ
स्कूलों का किया भूमिपूजन और वितरित की राहत राशि
UPDATE
MPCG.COM
खरगोन 16 जून 2019/ प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष और संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने रविवार को महेश्वर तहसील के कई गांवों में नवीन माध्यमिक विद्यालयों के भवनों का भूमिपूजन किया। इसके अलावा उन्होंने पिछले दिनों आंधी और तेज हवा से प्रभावित हुए क्षेत्र के प्रभावित नागरिकों को राहत राशि वितरित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा से परिवार मजबूत होता है और हर सदस्य एक नई संस्कृति से भी जुड़ता है। शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा मिले ऐसे कार्य निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश की पंचायत एक मुख्य कड़ी है। गांव कैसा हो ये पंचायत ही तय करे तो बेहतर होता है। उनकी जरूरते वो अच्छे से जानते है। साथ ही योजनाओं के माध्यम से उनको आगे बड़ाने का कार्य किया जाता है। योजनाएं धरातल पर लाने के लिए नागरिकों और स्थानीय पंचायत के सेवको की बड़ी भूमिका होती है। इस दौरान मंडलेश्वर एसडीएम श्री आनंदसिंह राजावत, जनपद सीईओ स्वर्णलता काजले एवं एमपीईबी के अधिकारी उपस्थित रहे।
6 प्राथमिक एवं 2 माध्यमिक विद्यालयों का किया भूमिपूजन
रविवार को संस्कृति मंत्री डॉ साधौ ने 3 करोड़ 26 लाख 18 हजार की लागत से बनने वाली 6 प्राथमिक एवं 2 माध्यमिक विद्यालयों का भूमिपूजन किया। इनमें ठनगांव में 13.56 लाख की लागत से बनने वाली शासकीय प्राथमिक विद्यालय, छोटी खरगोन में 16.84 लाख की शासकीय माध्यमिक विद्यालय, सुलगांव में 16.84 लाख की शासकीय माध्यमिक विद्यालय नवीन स्कूल भवन शामिल है। इनके अलाव संस्कृत मंत्री डॉ. साधौ ने ग्राम रोश्याबारी में 13.56 लाख की शासकीय प्राथमिक विद्यालय, हाथीदग्गड़ में 13.56 लाख की शासकीय प्राथमिक विद्यालय, पेमपुरा में 13.56 लाख की प्राथमिक विद्यालय, होदड़िया में 13.56 लाख की शासकीय प्राथमिक विद्यालय तथा ग्राम करोंदिया में 16.84 लाख की शासकीय प्राथमिक विद्यालयों का भूमिपूजन किया।
डॉ. मंत्री साधौ ने राहत राशि के प्रदान किए पत्र
संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने ग्राम बंडेरा एवं माल्याखेड़ी के आपदा पीड़ितों को राहत राशि वितरित करने पहुंची। उन्होंने यहां पिछले दिनों तेज हवा आंधी से प्रभावित हुए परिवारों को राहत राशि के पत्र प्रदान किए। राहत राशि मे बंडेरा के कुल 403 नागरिकों को कुल 70 लाख 5 हजार रुपए राशि है। वही माल्याखेड़ी के 97 नागरिकों को 17 लाख 40 हजार रुपए की राशि वितरित की। सबसे अधिक राहत राशि बंडेरा के बाबूलाल सुखलाल को 50 हजार रुपए की राहत प्रदान की गई।
घर बैठे मिलेगी उपलब्ध पौधों की जानकारी
खरगोन 16 जून 2019/ वन विभाग ने प्रदेश के किसानों और नागरिकों को घर बैठे पौधे विभिन्न पौधों की उपलब्धता की जानकारी देने के लिए ऑनलाईन आवेदन सुविधा आरंभ की है। एमपी ऑनलाईन पोर्टलhttp:@@mpforest.mponline.gov.
स्कूल चले हम अभियान का द्वितीय चरण 24 जून से
खरगोन 16 जून 2019/ स्कूल चले हम अभियान का द्वितीय चरण का शुभारंभ 24 जून से होगा। इस दौरान नवीन शिक्षा सत्र 2019-20 प्रथम चरण के दौरान किए गए नामांकन के पश्चात ऐसे बच्चे जो अभी तक शाला में उपस्थित नहीं हुए है, उन्हें शाला में उपस्थित कराने के लिए स्थानीय नगरीय निकाय से सहयोग लें। इस आशय के निर्देश राज्य शिक्षा केंद्र की संचालक आईरीन सिंथिया जेपी ने समस्त सभी कलेक्टर्स, जिला पंचायत सीईओ तथा सभी नगरीय निकाय के सीएमओ को दिए है। उन्होंने कहा कि 29 जून को पालक सम्मेलन का आयोजन करें। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी के माता-पिता को भी आमंत्रित करें। सम्मेलन में प्रत्येक पालक के बच्चें की शैक्षणिक स्थिति के साथ-साथ विद्यालय में आयोजित होने वाली गतिविधियों से भी अवगत कराएं।
——————–
पिछले 24 घंटे में खरगोन में हुई 11.5 मिमी वर्षा
खरगोन 16 जून 2019/ लंबे समय के बाद खरगोन निवासियों को पानी गिरने से भीषण गर्मी से राहत मिलती दिखाई दे रही है। क्योंकि यहां पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 11.5 मिमी वर्षा हुई है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले 24 घंटे में खरगोन में सबसे ज्यादा खरगोन में 11.5 मिमी दर्ज की गई है। वहीं झिरन्या में 2 मिमी वर्षा हुई है। इसके अलावा विभिन्न तहसीलों में वर्षा नहीं हुई है।
——————–
सत्यापन के आधार पर जनरेट होगा स्कोर कार्ड
खरगोन 16 जून 2019/ अतिथि शिक्षकों के पंजीयन एवं ई-केवायसी के उपरांत सत्यापन का कार्य किया जाएगा। सत्यापन के कार्य की आज सोमवार अंतिम तिथि है। सत्यापन के आधार पर स्कोर कार्ड जनरेट होगा। इस आशय के निर्देश लोक शिक्षण की आयुक्त जयश्री कियावत ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं सभी विकासखंड अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि अनुभव प्रमाण पत्र के लिए क्लेम फार्म जनरेट कर 30 जून तक संकुल कार्यालय में जमा करना होगा।
——————–
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक
खरगोन 16 जून 2019/ सोमवार को प्रातः 11 बजे से स्वामी विवेकानंद सभागृह में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड करेंगे। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में समस्त जिलाधिकारी उपस्थित रहेंगे।updatempcg.com
You must be logged in to post a comment.