डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए सक्रिय हुए एडीजी डी.सी. सागर

रायसेन/गौहरगंज,ब्यूरो
दैनिक जयहिंद न्यूज़/UPDATE
MPCG.COM

आपदा प्रबंधन मध्यप्रदेश के अतिरिक्त महानिदेशक डीसी सागर ने जिला मुख्यालय रायसेन स्थित सर्किट हाउस में बैठक आयोजित कर बाढ़ की दृष्टि से
संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी के साथ ही जिले में बचाव के उपकरणों, संसाधनों तथा वॉलिंटियर के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।

बैठक में रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, डिस्टिक कमांडेंट नीलमणि ललिया तथा तहसीलदार सुशील कुमार सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एपी सिंह एवं जिला होमगार्ड कमांडेड लाडिया ने जिले में अति वर्षा एवं संभवित बाढ़ प्रभवित क्षेत्रों तथा बाढ़ के दौरान बचाव के संबंध में जिले मे उपलब्ध संसाधनों, उपकरणों तथा तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक के बाद अतिरिक्त महानिदेशक सागर ने बाढ़ संभावित क्षेत्र पगनेश्वर तथा कोड़ी का भ्रमण किया।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief