UPDATE/ समाचार जिला हरदा

आज भाजपा निकालेगी प्रदेश सरकार के विरोध में जनाक्रोश रैली

आज सोमवार 24 जून को भाजपा निकालेगी। प्रदेश सरकार के विरोध में जनाक्रोश रैली। रैली का नेतृत्व विधायक कमल पटेल, संजय शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा करेंगे। 6 महीनों में कमलनाथ सरकार ने प्रदेश की जनता को छटी का दूध याद दिला दिया है। न बेरोजगार युवाओं को 4 हजार रू. भत्ता मिला है और न किसानों का कर्ज माफ हुआ है। प्रदेश में बिजली और कानून व्यवस्था पूरी तरह फैल हो गई है। कमलनाथ सरकार ने अपने 6 महीनों में सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है। यह सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल साबित हुई है।
प्रदेश सरकार ने जय किसान ऋण माफी योजना के बड़े-बड़े विज्ञापन देकर यह स्वीकार कर लिया है कि इन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से 10 दिन में सारे किसानों का कर्ज माफ करने का झूठ बुलवाया था। अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने कहा था कि हर किसान का 2 लाख रू. तक का कर्जमाफ करेंगे, लेकिन आज तक किसी भी किसान का2 लाख रू. तक का कर्ज माफ नहीं हुआ। सरकार ने सिर्फ 5 हजार, 10 हजार और 15 हजार तक के ऋण माफ कर झूठी वाहवाही लूटने का काम किया है। कमलनाथ सरकार किसानों को भी टोपी पहनाने से भी नहीं चूकि है। प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित होने वाले 80 हजार किसानों में से सिर्फ 43 हजार किसानों की सूची ही केन्द्र सरकार को भेजी है। सरकार के इस रवैये से योजना से 50 प्रतिशत किसान लाभ से वंचित रह जायेंगे। जब से प्रदेश सरकार बनी है प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है। लॉ एन आर्डर बिगड़ चुका है। अधिकारियों के लगातार हो रहे तबादलों से अविश्वास का भाव पैदा हुआ है। पुलिस अधिकारियों को स्वयं यह पता नहीं होता कि सुबह जिस जगह उनका तबादला हुआ है वे शाम तक उस जगह बने रहेंगे या नहीं। मंत्री से लेकिर संत्री हर वर्ग में अनिश्चितता का माहौल है। प्रदेश की बिगड़ती व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ स्वयं अपनी पीठ थपथपाकर झूठ वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि हकीकत में प्रदेश की जनता बिजली और पानी तक के लिए परेशान है।

रानी दुर्गावती बलिदान दिवस आज मनाया जाएगा

गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश जिला कमेटी हरदा के तत्वावधान मे मनाया जाएगा।गोंडवाना साम्राज्य गढा मंडला की वीरांगना महारानी दुर्गावती का 455 वाँ शहादत दिवस।सोमवार 24 जून 2019 समय प्रात 10.00 बजे।

पौध रक्षक की एस डी एम यादव ने की सराहना!

शनिवार को खिरकियॉव एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव एवं जनपद अध्यक्ष जगदीश सोलंकी ने विकाशखण्ड के ग्राम पंचायत रहटाकलॉ द्वारा नहर किनारे चारसौ पौधों का पौधारोपण किया गया था जिसमें पौध रक्षक की मेहनत से 3 सौ 50 पौधे जीवित रखे गए जोकि पौधों का निरीक्षण करते हुए ग्राम पंचायत रहटाकलॉ का तालाब का भी निरीक्षण करते हुए पौध रक्षक एवं ग्राम पंचायत सचिव सरपंच की अधिकारी एवं जनप्रतिनिधीयों द्वारा जमकर तारीफ़ की गई एवं श्री यादव ने कहा कि जल संरक्षण एवं पौध रक्षा से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए कहा गया कि इस काम में ग्राम पंचायत की मदद करो ये आपकी आने वाली पीढ़ियों के लिए एवं आप के लिए लाभदायक है इस मौके पर खिरकियॉ एस डी एम विष्णु प्रसाद यादव जनपद अध्यक्ष जगदीश सोलंकी भाजपा मण्डल अध्यक्ष सत्यनारयण शर्मा पूर्व सरपंच विनोद धासु वर्तमान सरपंच गंगा विशन भिलाला उपसरपंच प्रमोद सामरे सचिव रामकृष्ण सोनेर पौध रक्षक बनवारीलाल सनखेरे सहायक सचिव चंद्रकांत शर्मा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief