UPDATE/ समाचार जिला खंडवा

मुकेश जायसवाल

नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छ महोत्सव में खण्डवा जिले को मिलेगा सम्मान
खण्डवा 24 जून, 2019 – सोमवार 24 जून को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छ महोत्सव में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व स्वच्छताग्राहियों को सम्मानित किया जायेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने बताया कि इस कार्यक्रम में खण्डवा जिले के स्वच्छ भारत अभियान की जिला समन्वयक श्री राजेन्द्र कोशरिया के साथ पंधाना विकासखण्ड के 4 स्वच्छताग्राहियों को भी सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जो 4 स्वच्छताग्राही इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे है उनमें ग्राम पंचायत टाकलीमोरी के श्री जगदीश चन्द्र भास्करे, पोखरखुर्द की सुश्री रंजना जलखडिया, आरूद की सुश्री रूपाली व ग्राम बावली के स्वच्छताग्राही श्री महिलपाल घोरम्डाडे शामिल है। यह कार्यक्रम 24 जून को अपरान्ह 4 बजे से आयोजित किया गया है।

चिकित्सकों को कार्य स्थल पर दी जायेगी सुरक्षा
खण्डवा 24 जून, 2019 – स्वास्थ्य आयुक्त श्री नीतेश व्यास ने सभी कलेक्टर्स को पत्र लिखकर निर्देश दिए है कि वे ‘‘मध्यप्रदेश चिकित्सक तथा चिकित्सा सेवा से संबंद्ध व्यक्तियों की सुरक्षा अधिनियम 2008‘‘ के तहत जिले के चिकित्सकों को उनके कार्य स्थल पर आवश्यक सुरक्षा के लिए व्यवस्था करें। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के तहत किसी भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा में संबंद्ध व्यक्ति पर चिकित्सा व स्वास्थ्य संस्थाओं के भीतर या किसी मोबाइल क्लिनिक अथवा एम्बूलेंस में चिकित्सा व स्वास्थ्य देखभाल करने से संबंधित शासकीय सेवकों को उनकी कर्त्तव्यों के निर्वहन या उससे संबंधित किसी कार्य के दौरान हमला, अपराधिक बल, अभित्रास और धमकी कर कोई भी कार्य प्रतिबंधित रहेगा। इस अधिनियम की धारा 4 के तहत कोई भी व्यक्ति यदि इस तरह का कृत्य करेगा तो उसे 3 माह तक का कारावास तथा 10 हजार रू. तक का जुर्माना से दण्डित किया जायेगा। इस अधिनियम की धारा 5 के अनुसार इस तरह के अपराधों को संज्ञेय श्रेणी का तथा यह गैर जमानती अपराध माना गया है। आयुक्त स्वास्थ्य ने सभी कलेक्टर्स से अनुरोध किया है कि वे इस तरह की घटना होने की स्थिति में दोषी व्यक्ति के विरूद्ध इस अधिनियम के तहत कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।

बी.एड व बी.पी.एड पाठ्यक्रमों में अतिरिक्त चरण की कांउसिंलिग
खण्डवा 24 जून, 2019 – राष्ट्रीय अध्यापक परिषद से विनियमित पाठ्यक्रमों बी.एड, एम. एड, बी.पी.एड, एम.पी.एड, बी.एड-एम.एड (एकीकृत तीन वर्षीय) तथा बी.ए.बी.एड, बी.ए.सी.बी.एड, बी.एल.एड पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये मध्यप्रदेश राज्य के मूल निवासी विद्यार्थियों के लिये ऑनलाइन कांउसिंलिग का अतिरिक्त चरण रविवार 23 जून से शुरू हो चुका है। नवीन एवं संशोधन करवाने वाले पंजीकृत आवेदकों के दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन 24 जून से 27 जून तक किया जायेगा। नवीन पंजीकृत बी.पी.एड और एम.पी.एड के आवेदकों के लिये फिटनेस, प्रोफिशिएन्सी टेस्ट के लिये 28 एवं 29 जून निर्धारित की गई है। समेकित मेरिट सूची का प्रकाशन एक जुलाई को किया जायेगा और 5 जुलाई को मेरिट एवं वरियतानुसार अतिरिक्त चरण में सीटों का आवंटन किया जायेगा। चयनित आवेदकों को 5 जुलाई से 10 जुलाई के बीच आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के लिये सेन्टर पर शुल्क का भुगतान एवं टीसी व माइग्रेशन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

प्रदेश के नागरिकों की सलाह और साझेदारी से किया जायेगा जल संरक्षण
युवाओं के सहयोग से संचालित होगा ‘‘पानी बचाओ आंदोलन‘‘
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का प्रदेश के नागरिकों के नाम संदेश
खण्डवा 24 जून, 2019 – प्रदेश में जनता की सलाह और भागीदारी से पानी बचाने का काम होगा। राज्य स्तर पर एक जल प्रकोष्ठ गठित किया गया है। इसकी जिम्मेदारी सचिव स्तर के अधिकारी को दी गई है। आम नागरिक ‘वाटर सेल‘ के ई-मेल आई.डी ूंजमतबमससउच/हउंपस.बवउ पर पानी बचाने से संबंधित गतिविधियों पर अपनी राय दे सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश के नागरिकों के नाम जारी संदेश में पानी को सहेजने और नए जल स्त्रोतों को विकसित करने के लिए अपने अनुभव और सुझाव साझा करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पानी बचाने के काम में युवा शक्ति समितियाँ गठित कर युवाओं को पानी बचाने का दायित्व सौपेंगे और एक बड़ा आंदोलन चलाएंगे। उन्होने युवाओं से जल दूत बनने आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि वाटर सेल, पानी को सहेजने और उसके किफायती उपयोग की रणनीति तय करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाले समय में पानी को बचाने और जल राशि बढ़ाने के लिए अब जो भी काम होंगे, वह प्रदेश के नागरिकों की सलाह और साझेदारी के साथ होंगे। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि पानी सबके लिए अनिवार्य जरूरत है । इसके बिना हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। इसलिए यह जरूरी है कि पानी के संरक्षण के काम में युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। उन्होंने प्रदेश के युवाओं का आव्हान किया कि वे जलदूत के रूप में काम करें। युवाओं की सोच, नजरिए और जोश से पानी की हर बूँद को बचाकर हम उसका बेहतर उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे जहाँ भी हैं, जो भी काम कर रहे हैं, अपने-अपने क्षेत्रों में समाज के सभी वर्गों में पानी के संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करें। पानी को रोकने के लिए अधिक से अधिक काम करने में योगदान दें।
नागरिकों से पौधरोपण की अपील
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नागरिकों से कहा है कि सूखा एक प्राकृतिक प्रकोप है। इस पर किसी का कोई बस नहीं हैं लेकिन सूखे से निपटने की ताकत और ऊर्जा सभी लोगों में है। इसलिए हम सब मिलकर पानी बचाने का काम करके इस संकट का सफलतापूर्वक सामना कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार बरसात में बारिश का पानी गाँव में ही रोकने के लिए जरूरी सभी काम हम सब लोगों को करना होगा। बड़ी-बड़ी योजनाओं की बजाए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर तालाबों, चौकडेम, खेत-तालाबों परकोलेशन तालाब, मेढ़-बंधान, कुँआ रिचार्ज जैसे छोटे लेकिन महत्वपूर्ण काम हमें मिलकर करना होंगे। बड़े पैमाने पर पौधा-रोपण करें और उन्हें सिंचित करने के साथ सुरक्षित भी रखें। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के बड़े किसानों से आग्रह किया है कि वे स्वयं के खेतों में अपने पैसे से पानी रोकने के लिए खेत, तालाब और भू-जल रिचार्ज का काम करें। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि जल संरक्षण के लिए सरकार ने विभिन्न शासकीय योजनाओं में पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था की है। पंचायत और जन-प्रतिनिधि इस दिशा में सजग होकर अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर पानी को बचाने का कार्य करवाएँ। मुख्यमंत्री ने सभी सांसदों और विधायकों से भी अनुरोध किया है कि वे अपनी निधि का उपयोग पानी सहेजने के काम पर प्राथमिकता से करें। मुख्यमंत्री ने अपेक्षा की है कि प्रदेश को पानीदार बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में हर व्यक्ति संकल्पित और समर्पित होकर काम करेगा।

ग्राम पंचायतों में आज से 29 जून तक होंगे जल-सम्मेलन
खण्डवा 24 जून, 2019 – जल-संरक्षण, संवर्द्धन और प्रबंधन में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में 24 से 29 जून तक जल-सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। इस दिन ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन होगा और ग्रामीण अंचलों में जन-जागरूकता रैली निकाली जायेगी। जल-सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा। ग्रामीणों की पेयजल संबंधी समस्याओं और उनके निदान विषय पर भी चर्चा की जायेगी और उन्हें जल-संरक्षण की आवश्यकता और उपयोगिता के बारे में समझाइश दी जायेगी। जल-सम्मेलनों में सांसद, विधायक, पंचायत प्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जायेगा।
ग्राम पंचायतों में पूर्व से सफलतापूर्वक निष्पादित जल-संरक्षण एवं संवर्धन कार्यों की कार्य-प्रणाली तथा प्रभावों का प्रस्तुतिकरण होगा। नवीन एवं पूर्व से संचालित जल-संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों में ग्रामीणों से शासकीय कर्मी तथा स्थानीय जन-प्रतिनिधि श्रमदान करेंगे। इस दौरान ग्रामीण अंचल के स्कूलों में जल-संरक्षण, संवर्धन पर चर्चा, नाट्य प्रस्तुति और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। जल-सम्मेलन के पश्चात इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायत प्रतिनिधि, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और ग्रामीणों को सम्मानित भी किया जायेगा।

गत 24 घंटों में खण्डवा में 4, पंधाना में 8, खालवा में 1 व पुनासा में 5 मि.मी. वर्षा दर्ज
खण्डवा 24 जून, 2019 – कलेक्टर भू अभिलेख कार्यालय खण्डवा से प्राप्त जानकारी अनुसार विगत 24 घण्टो में कुल 18 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षा मापक केन्द्र अनुसार खण्डवा में 4 मि.मी., पंधाना में 8 मि.मी., खालवा में 1 मि.मी. व पुनासा में 5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि हरसूद के वर्षा मापक यंत्र में कोई वर्षा दर्ज नहीं हुई। इस माह आज दिनांक तक जिले में कुल 158.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें खण्डवा में 7, हरसूद में 0 मि.मी., पंधाना में 105.8 मि.मी., पुनासा में 5 मि.मी. व खालवा में 1 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इस तरह इस वर्ष अब तक औसत वर्षा 31.8 मि.मी. दर्ज की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 23 जून तक 49.6 मि.मी. औसतन वर्षा दर्ज की गई थी। updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief