UPDATE/समाचार जिला खरगोन

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आज

खरगोन 24 जून 2019/ आज सोमवार को प्रातः 11 बजे से स्वामी विवेकानंद सभागृह में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित होगीं। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड करेंगे। बैठक में राजस्व अधिकारी सहित समस्त जिलाधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

भीकनगांव में हुई 26 मिमी वर्षा

खरगोन 24 जून 2019/ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा वर्षा भीकनगांव में हुई है। यहां दर्ज आंकड़े के अनुसार करीब 26 मिमी वर्षा हुई है, जो इस वर्ष की सबसे ज्यादा मिमी में वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार भीकनगांव के अलावा जिले में कसरावद में 4 मिमी, महेश्वर 3.8 मिमी तथा बड़वाह में 1 मिमी वर्षा हुई है।

——————-

मृतक के वारिस को सहायता राशि स्वीकृत

खरगोन 24 जून 2019/ जिले के क्षेत्रांतर्गत दुर्घटना में मृत्यू/घायल होने पर उनके वारिसों को सहायता राशि प्रदान की जाती है। गत दिनों 4 दिसंबर 2018 को महेश्वर में यहीं के निवासी नानुराम पिता बादामसिंह की दुर्घटना में मृत्यू हो गई थी। नानुराम की मृत्यू होने पर उनकी वारिस माता श्रीमती मनुबाई को कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने 15 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की है।

——————-

स्कूल चलें हम अभियान के तहत आज से खुलेंगे स्कूल

खरगोन 24 जून 2019/ प्रदेश में स्कूल चलें हम अभियान 2019 के अंतर्गत आज सोमवार से स्कूल खुलेंगे। इस दिन सभी स्कूलों में प्रवेश उत्सव, शाला प्रबंधन समिति की बैठक और विशेष बाल सभा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सभी बच्चों का उम्र के अनुसार कक्षा में नामांकन किया जाएगा। स्कूलों में पहले दिन बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा और उन्हें पाठ्य पुस्तकें प्रदाय की जाएगी।

——————-

दिवसीय कार्यशाला आज

खरगोन 24 जून 2019/ 7वीं आर्थिक गणना का सर्वें किया जाना है। इसको लेकर आज सोमवार को स्थानीय टाउन हॉल में दोपहर 12 बजे से एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। कार्यशाला में करीब 125 बीएलई को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

——————-

चार दिवसीय प्रशिक्षण 16 जुलाई से

खरगोन 24 जून 2019/ स्कूल की सुरक्षा और आपदा तैयारी के संबंध में चार दिवसीय बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक 16 से 19 जुलाई तक आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल में आयोजित होगी। इस आशय के संबंध में जानकारी राज्य शिक्षा केंद्र के अपर संचालक श्री ओएल मंडलोई ने समस्त जिला परियोजना समन्वयकों को दी है। updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief