एक दिव्य युग का अंत !! आध्यात्मिक जगत के दैदीप्यमान सूर्य का अवसान !!

अत्यंत व्यथित हृदय से सूचित कर रहें हैं कि भारत माँ के परमआराधक,निवृत्त-जगद्गुरू शंकराचार्य ,पद्मभूषण पूज्य गुरुदेव स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज आज प्रातः 25 जून मंगलवार में अपना पाञ्चभौतिक शरीर त्यागकर ब्रह्मलीन हो गये हैं।कल भारत माता जनहित ट्रस्ट के राघव कुटीर के आँगन में समाधि दी जाएगी
समय सायंकाल ४ बजे
दिनांक 26 जून बुधवार 2019
शोकाकुल
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी,
समन्वय सेवा ट्रस्ट ,
भारत माता मंदिर हरिद्वार
भारत माता जनहित ट्रस्ट ,
स्वामी सत्यमित्रानंद फॉउन्डेशन
प्रभु प्रेमी संघ

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief