भोपाल के युवाओं ने भेजी प्रधानमंत्री मोदी के नाम ख़ून की चिट्ठी

भोपाल UPDATE.देश में बढ़ती भीड़तंत्र की घटनाओं को लेकर भोपाल के युवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम चिट्ठी लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया। चिट्ठी पर युवाओं ने अपने ख़ून से अँगूठा लगाया। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता श्री अब्बास हफ़ीज़ ने इस मुहिम की शुरुआत की। अब्बास हफ़ीज़ ने UPDATE को बताया कि श्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के पद पर आने के बाद से भीड़तंत्र की घटनाएँ देश में आम हो गई हैं और श्री मोदी की ख़ामोशी ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ाती है।
अब्बास ने आरोप लगाया कि भीड़तंत्र में शामिल लोग भाजपा की विचारधारा के समर्थक होते हैं और वो अल्पसंख्यक एवं दलित समुदाय के ख़ून के प्यासे हैं, इसलिए भोपाल के युवाओं ने श्री मोदी को अपना ख़ून, चिट्ठी के माध्यम से भेजा है जो कि एक सांकेतिक प्रदर्शन है। युवाओं का कहना है कि इस मुहिम को पूरे देश में चलाएँगे एवं उम्मीद जताई कि इस चिट्ठी के बाद श्री मोदी कार्यवाही के लिए सख़्ती दिखाएँगे।
अब्बास हफ़ीज़ ने कहा कि कांग्रेस ने इस मुद्दे को राज्यसभा में भी उठाया है पर लोगों के बीच में यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि कांग्रेस इन मुद्दों पर ख़ामोश है।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief