सिराली का साईं मन्दिर पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध

खिरकिया, हरदा UPDATE/जयहिन्द न्यूज़. सुनील मालाकार।
खिरकिया विकासखंड के ग्राम सिराली का साईं मंदिर पूरे मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध है। ग्राम सिराली के ग्रामीणों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि कभी हमारे यहां साईं मंदिर बनेगा और यहां पर दूर-दूर से साई बाबा के दर्शन करने आएंगे। साई मंदिर निर्माण करने के लिये यहाँ के ग्रामीणों ने बहुत सहयोग किया व कभी धन की कमी नहीं आई। यहां हर गुरुवार के दिन काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

यहां द्वारका माई भी है। मंदिर के पीछे श्रदालुओं के लिए सुंदर पार्क है। यहां का सांई मंदिर शिर्डी के सांई मंदिर से ही संचालित होता है। इस मंदिर ने अलग ही पहचान बनाई है। साई मूर्ति के सामने नन्दी की मूर्ति स्थापित की है। मंदिर परिसर मे अतिथि गृह का निर्माण किया जा रहा है। ग्राम सिराली रेलमार्ग से खिरकिया रेलवे स्टेशन से 35 किलोमीटर की दूरी पर है।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief