दतिया जिले में सालों बाद प्रभावी हुई जनसुनवाई, किसानों के एक हफ्ते में स्थापित हुए ट्रांसफार्मर

दतिया/UPDATE
MPCG.COM

कलेक्टर बीएस जामोद आम नागरिकों, किसानों, कमजोर वर्ग की समस्याओं के प्रति बेहद संवेदनशील हैं। वह जनसुनवाई में प्रत्येक आवेदक की समस्या न केवल गौर से सुनते हैं बल्कि अधिकारियों को इस बात की हिदायत देते है कि बिना वजह किसी भी व्यक्ति को भटकना न पड़े। जनसुनवाई के आवेदनों की वह निरंतर विभागवार समीक्षा कर रहे है।

18 तारीख की जन सुनवाई को 9 किसानों ने आवेदन दिए कि उन्होंने मुख्यमंत्री कृषक अनुदान योजना के तहत् अनुदान पर ट्रांसफार्मर रखवाने के लिए आवेदन दिया था। बिजली विभाग द्वारा चक्कर लगवाये जा रहे हैं। कलेक्टर को अधिकारियों की इस तरह की लापरवाही नागवार गुजरी। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारी संदीप अग्रवाल को हिदायत दी की ट्रांसफार्मर शीघ्र रखवाये जाएं। विद्युत विभाग की निर्माण शाखा से सम्पर्क करें और एक-एक किसान से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट दें। एसई विद्युत मण्डल आरके अग्रवाल द्वारा विद्युत मंडल निर्माण विभाग को शीघ्र कार्य कराने के निर्देश दिए। सीई के निर्देश पर निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदारों को सक्रिय किया और 9 किसानों के ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए।
जिन किसानों के ट्रांसफार्मर स्थापित हुए है उनमें खुशी व्याप्त हैं। किसानों का कहना है कि भला हो कलेक्टर बीएस जामोद का कि हमारी खरीफ फसल में सिंचाई की चिन्ता दूर कर दी। वरना हमारी धान की फसल बिना पानी के हो नहीं पाती। जिन किसानों के ट्रांसफार्मर स्थापित हो चुके हैं, उनमें आत्मानुभा सिंह चौहान देभई, अरविन्द पाल मंगलपुर, राममिलन तिवारी कमलापुरी, बसंते तेली पडरीकलां, राजेश यादव टोड़ा पहाड़, प्रताप सिंह परिहार तिगरू, संगीता जाटव खाईखेड़ा, शैलेन्द्र रामगढ़ और जानकी देभई के नाम शामिल है।

जनसुनवाई में पहुंचे किसानों का हुआ भुगतान

किसानों ने जनसुनवाई में आवेदन दिया कि उन्होंनेे आॅइडिल फूड ग्रेन इंडिया प्रायवेट लिमिटेड गंधारी जिला दतिया को गेहूं का विक्रय किया है, किन्तु कंपनी वाले राशि देने में आनाकानी कर रहे हैं।
कलेक्टर ने एसडीएम को आवेदन सौंपकर 7 किसानों की समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। एसडीएम मनोज प्रजमापति ने बताया कि उन्होंने जब आइडिल फूड ग्रेन इंडिया को तलब किया तो किसानों की बात सही पाई गई। कंपनी को किसानों के गेहूं का तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए गए। कंपनी ने बिना देरी किए किसानों को तय दर 1750 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान कर दी है। जिन किसानों को भुगतान प्राप्त हुआ उनमें आकाश कुमार, भूपेन्द्र सिंह, बलवान यादव, अरविन्द अहिरवार, रामकुमार अहिरवार, सर्वेश अहिरवार, रोहित यादव के नाम शामिल हैं। updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief