पीले चावल देकर रथ यात्रा के लिए किया जाएगा आमंत्रित

अंकुश विश्वकर्मा

हरदा UPDATE/दैनिक जयहिन्द न्यूज़।
4 जुलाई को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की तैयारी हेतु श्री जगदीश मंदिर घंटाघर के पास हरदा में बैठक आयोजित की गई । बैठक में रथ यात्रा की तैयारी हेतु विस्तृत विचार-विमर्श किया गया तथा सभी सामाजिक अध्यक्षों एवं धर्म उत्सव समितियों से संपर्क करने का निर्णय लिया गया । वही 3 जुलाई को पीले चावल देकर रथ यात्रा में भाग लेने हेतु आमंत्रण दिया जाएगा। रथ यात्रा मार्ग जगह-जगह विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा । रथ यात्रा 4 जुलाई सुबह 9:00 बजे जगदीश मंदिर घंटाघर के पास से प्रारंभ होगी वहां से चांडक चौराहा, टांक चौराहा, जैसानी चौक नार्मदीय धर्मशाला होते हुए वापस जगन्नाथ मंदिर पर पहुंचेगी। दोपहर 12 बजे महाआरती होगी एवं महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। बैठक में आचार्य किरण प्रसाद दुबे,देवीसिंह सांखला, संतोष सराफ, गोपाल शुक्ला, एड. मदनप्रशाद दुबे, गणेश चंद्रवंशी, संतोष अग्रवाल,वल्लभ तोषनीवाल, मुकेश उपाध्याय, विजय तापड़िया, मौजूद थे ।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief