किसानों को किसी तरह की शिकायत का मौका ना मिले : प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा

अंकुश विश्वकर्मा

भोपाल/UPDATE
MPCG.COM

हरदा /दैनिक जयहिन्द न्यूज़।
ऋण माफी वाले किसानों को खाद वितरण में कोई समस्या तो नहीं,दस जुलाई तक बचे छ्ह हजार किसानों को खाद वितरण सुनिश्चित करें। ऐसे कुल चौबीस हजार किसानो में से अठारह हजार किसानों को खाद वितरित किया जा चुका है। किसानों को किसी तरह की शिकायत का मौका ना मिले,किसानो के मामले में सरकार गंभीर है।पचपन किसानो का पीए एकाऊंट एनपीए एकाऊंट में शीघ्र कनवर्ट करें। इस मामले में किसानो को व्यक्तिगत समझाईश दी जाए ताकि कोई गफलत ना हो।खाद बीज के नमूनों की सतत चेकिंग हो अमानक पाए जाने पर कार्यवाही करे। दस किसानों को गेंहू उपार्जन का दो लाख रूपए भुगतान तकनीकी खामी के कारण नहीं हो पाया है,तीन दिवस में भुगतान हो जाए।दस्तक अभियान के दौरान गंभीर बीमारी के ग्रसित बच्चों का न केवल ईलाज हो वरन बाद में फालोअप भी करें।जिले में कुल 131 नलजल योजनाए कुल ग्राम पांच सौ
नयी नलजल योजना का प्लान बनाए ताकि आने वाले सालों में पूरा जिला कव्हर किया जा सके। नए टारगेट में अबगांव खुर्द में गौशाला का प्रस्ताव रखें
एन्श्योर करें कि बिजली ना जाए अगर मेंन्टेनेस के चलते बिजली आपूर्ति बाधित की जाने वाली हो तो संबंधित क्षेत्र में लोगों को पहले से सूचित करें।
प्रदेश के जनसंपर्क एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री पीसी शर्मा ने उक्ताशय के निर्देश मंगलवार को जिला कार्यालय में कृषि,ऊर्जा,पशुपालन आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए।कलेक्टर श्री एस विश्वनाथन, पुलिस अधीक्षक श्री भगवतसिंह विरदे भी मौजूद थे।

भाजपा समर्थित सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों ने किया बहिष्कार

पूर्व निर्धरित जिला योजना समिति की बैठक मंगलवार दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होना था। किन्तु अचानक बैठक के समय में परिवर्तन करते हुए सुबह 11बजे बैठक निर्धारित कर दी गई। जिसकी सूचना अनान-फानन में जिला योजना समिति के सदस्यों को की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा ने बताया कि जिला योजना समिति के सदस्यों में अधिकतर सदस्य जिला मुख्यालय से दूर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं। अचानक बैठक के समय में परिवर्तन होने से समय अभाव के कारण अधिकांश सदस्यों का बैठक में उपस्थित होना संभव नहीं था। इसलिए भाजपा समर्थित सदस्यों एवं दोनों भाजपा विधायक ने प्रभारी मंत्री के रवैये की निंदा करते हुए बैठक का बहिष्कार किया।

अमर सिंह मीणा बने सांसद प्रतिनिधि

हरदाUPDATE/दैनिक जयहिन्द न्यूज़।
क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उईके ने भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा को जिला योजना समिति में अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। नियुक्ति पर जिले के दोनों विधायक श्री कमल पटेल एवं संजय शाह ने श्री मीणा को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त होने पर बधाई प्रेषित की है।

प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने उत्कृष्ट कार्य के लिए शालाओं को किया सम्मानित

हरदा UPDATE/दैनिक जयहिन्द न्यूज़।
राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा चलाये गए दक्षता उन्नयन कार्यक्रम में ”वाल ऑफ फेम’ के लिए चयनित जिले की 15 शालाओं को प्रभारी मंत्री श्री पी सी शर्मा ने प्रमाण पत्र प्रदाय किये। इन शालाओ को स्वर्ण श्रेणी में स्थान मिला है। शालाओ के 90% बच्चों के द्वारा हिंदी व गणित में मूलभूत दक्षताएं पूर्ण की। स्वर्ण, रजत एवं कांस्य श्रेणी में जिले की 210 शालाएं (25 %) शामिल हुई है, इसके चलते हरदा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। कार्यक्रम प्रभारी के रूप में उत्कृष्ट कार्य के लिए एपीसी अकादमिक विवेक शर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिले की इस उपलब्धि पर माननीय मंत्री जी के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी सीएस टैगोर एवं जिला परियोजना समन्वयक डॉ आर एस तिवारी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।’वाल ऑफ फेम’ के लिए स्वर्ण श्रेणी में चयनित शालाएं-
प्राथमिक शाला ऊँचान, बरूडघाट, गुरारखेड़ा, ढेंगाढाना बीड़, एवं घोंघडा खुर्द माध्यमिक शाला रिजगाँव, सोनखेड़ी, गांगयाखेड़ी, कमताड़ा, पहटकलां, देवपुर, बड़नगर, विक्रमपुर कलां एवं जात्राखेड़ी
सत्र 2019-20 में जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु विभिन्न गतिविधियां की जा रही है जिसमे शिक्षको का उन्मुखीकरण, सतत रूप से मॉनिटरिंग, फालोअप, आन द जॉब सपोर्ट सामिल है। इस सत्र में भी राज्य शिक्षा केन्द्र ने तीन श्रेणी स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक चैंपियन निर्धारित की है। ये पुरुस्कार शाला, जनशिक्षा केंद्र, विकासखंड एवं जिले को प्रदान किये जावेंगे।कलेक्टर एस विश्वनाथन, सीईओ जिला पंचायत लोकेश कुमार जांगिड़ ने पुरस्कृत शालाओ के शिक्षको को बधाई दी।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief