6 जुलाई से 11 जुलाई तक भारतीय जनता पार्टी का नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का अभियान

सुनील मालाकार

खिरकिया UPDATE/जयहिन्द न्यूज़। विकासखण्ड के ग्राम सिराली भाजपा मंडल की बैठक भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस 6 जुलाई से 11 जुलाई तक भारतीय जनता पार्टी नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का अभियान शुरू करेगी। बैठक में शिवनारायण गौर को सदस्यता अभियान प्रभारी एवं मनीष मांगुले को सह सह प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। इस अवसर पर सत्यनारायण शर्मा, गजेंद्र शाह, लक्ष्मीनारायण राजपूत, मुन्नालाल कुशवाह, कमल कौशिक, भागवत ढोके, रामशंकर गुप्ता, माखन पटेल, गोपाल पटेल, भूपेंद्र राजपूत, प्रेम नारायण काजवे, प्रेम नारायण कुशवाह कैलाश, मालवीय रामकृष्ण लखोरे, लक्ष्मीनारायण बघेल, सुरेश रामकूचे, ईश्वरदास मालवीय, जयसिंह कुशवाह, महेश गौर सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जनसुनवाई में आये चार आवेदन

खिरकिया UPDATE/जयहिंद न्यूज़। नगर की स्थानीय जनपद हाल में तहसीलदार विनकी सिंह ने जनसुनवाई की।जिसमे चार आवेदन प्राप्त हुये।

प्रभारीमंत्री ने किया वृक्षारोपण

हरदा UPDATE/जयहिन्द न्यूज़। प्रभारी मंत्री श्री पीसी शर्मा ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर एस. विश्वनाथन, जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल, भूपेश पटेल उपस्थित थे। updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief