•श्याम कुमार जोशी
सनावद UPDATE/दैनिक जयहिन्द न्यूज़।
सनावद में तेजी से बढ़ते अतिक्रमण के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लोगों का नगर में चलना दूभर हो गया है। इसके चलते नगर आने वाले लोग मुख्य बाजार में जाने से कतराने लगे हैं। नगर के दो अतिक्रमण जिम्मेदारों को खुली चुनौती दे रहे हैं। एक तो जिला सड़क पर श्रीनाथ ट्रेडर्स दूसरा सुभाष चौक का अर्पण इलैक्टिकल का अतिक्रमण। जिसके रहते आसपास भी अतिक्रमण फैल रहा है।
सब कुछ जानते हुए नगर पालिका , पुलिस और राजस्व प्रशासन इसे लेकर गंभीर नहीं है। रसूखदारों के ऐसे में अतिक्रमण के शिकंजे में शहर कसता जा रहा है। इसकी चपेट में पूरा शहर आ चुका है। शहर की संकरी गलियों से लेकर मुख्य मार्गो पर आवागमन कर रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हर समय जाम में दोपहिया से लेकर चार पहिया तक फंसे रहते हैं। सालों से यह समस्या जस की तस बनी है। इस वजह से शहर की घनी आबादी में रहने वाले खुद को बेबस महसूस कर रहे हैं।
नियम-कानून का डंडा इन पर नहीं चलता
आम आदमी पर चलने वाला नियम-कानून का डंडा इन अतिक्रमणकारियों पर कभी नहीं चलता। नगरपालिका एंव प्रशासन से मिली छूट के कारण अतिक्रमण करने वालों का हौसला बढ़ता जा रहा है। दुकनदारों की मनमानी का खामियाजा आवागमन करने वाले आम राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।
नगर के भवानी मार्ग, जवाहर मार्ग और खरगोन रोड सहित अन्य मार्गों पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। आलम यह है कि सड़क के किनारे के दुकानदार अपनी दुकानों को सड़क की पटरियों के साथ ही सड़क तक फैलाए हुए हैं। ठेले वालों का पटरियों सहित सड़क पर कब्जा रहता है। इसकी वजह से सड़क संकरी हो जा रही है और आवागमन में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। अतिक्रमण की वजह से इन मार्गों पर प्रतिदिन आवागमन करने वालों को जाम का सामना करना पड़ रहा है।
मनमानी और अभियान की खानापूर्ति
अतिक्रमणकारियों के मनमानी का हाल यह है कि जाम लगने के दौरान भी वे सड़क पर रखे गए सामानों को नहीं हटाते है, जिससे आवागमन सुचारू हो सके। यदि जाम में फंसे लोग अतिक्रमण का विरोध करते है तो दुकानदार उनसे बहस और विवाद पर अमादा हो जाते है। खास बात यह है कि ऐसे अतिक्रमणकारियों पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की भी नजर पड़ती है, लेकिन वह नियम-कानून का मजाक उड़ाने वाले दुकानदारों को नियम-कानून बताना मुनासिब नहीं समझते है, जिसका खामियाजा आवागमन करने वालों को भुगतना पड़ रहा है।
अतिक्रमण के खिलाफ कभी-कभी अभियान चलाकर नगरपालिका और पुलिस विभाग अतिक्रमण हटाने का कोरम पूरा कर लेती है और कुछ दिनों बाद फिर से पहले जैसी स्थिति हो जाती है।
16 लाख के जेवर उड़ा ले गए नकाबपोश, एसपी ने बनाई टीम
सनावद UPDATE/दैनिक जयहिन्द न्यूज़।
इंदौर-इच्छापुर मार्ग स्थित ग्राम में गत रात चोरी की वारदात हुई। जिसमें आभूषणों पर चोरों ने हाथ साफ किया। मामला ग्राम धनगांव का है। परिवार के मुखिया सतीश सोनी ने बताया कि पिछली रात 4 से अधिक नकाबपोश मुख्य द्वार का ताला तोड़ घर मे दाखिल हुए। जहां हमारे कमरे के पास रखी अलमारी में करीब 16 लाख रुपए के सोने एवं चांदी के बने आभूषण चोर चुराकर ले गए। थाने में अज्ञात लोगों पर चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर घटना की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए खंडवा एसपी डॉ. शिवदयाल ने तत्काल चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए टीम बनाकर निर्देशित किया है। updatempcg.com
You must be logged in to post a comment.