टेक्नालॉजी के सहारे की पेशी, समय बचा, तो जनसुनवाई में दी सेवा
•मुकेश जायसवाल
खरगोन 03 जुलाई 2019/ UPDATE/दैनिक जयहिन्द न्यूज़। तकनीकी के इस दौर में यदि आपका साध्य सही है, तो आपकों कोई नहीं रोक सकता। ऐसा ही कुछ खरगोन में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर श्री नीरज खरे ने कर दिखाया। संभवतः यह मप्र में पहला मामला होगा, जहां किसी अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पेशी में अपने बयान दर्ज कराएं। डिप्टी कलेक्टर श्री खरे बताते हैं कि वे वर्ष 2005 में सतना में पदस्थ रहे थे। उस समय के किसी प्रतिवेदन को लेकर मंगलवार को वीसी के माध्यम से अपने बयान दिए हैं। डिप्टी कलेक्टर श्री खरे ने कहा कि सतना जाने के लिए उन्हें दो दिन का अवकाश चाहिए होता। यह दो दिन यहां व्यस्त रहकर कई शासकीय कार्य कर सकता हूं। इसके बाद सतना जिला एवं सत्र न्यायालय के एडीजे श्री सचिन जैन से अनुमति लेकर वीसी के माध्यम से अपने बयान दर्ज कराएं। खरगोन से सतना इंट्रा एनआईसी वीसी के दौरान खरगोन एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी श्री राजेंद्र पाटीदार मौजूद रहे। डिप्टी कलेक्टर श्री खरे के बयान दर्ज होने के पश्चात सतना न्यायालय से खरगोन मेल प्राप्त हुआ। इस मेल में प्रकरण से संबंधित और श्री खरे के दर्ज दिए गए बयान का उल्लेख शामिल किया गया था। श्री खरे द्वारा अपने बयान की पुष्टि करने लेेने के बाद अपने हस्ताक्षर कर पुनः सतना न्यायालय मेल किया गया। इसके बाद श्री खरे मंगलवार को आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण में पूरा-पूरा समय दिया।updatempcg.com
You must be logged in to post a comment.